ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस के 6 अधिकारी होंगे सम्‍मानित, इन्हें मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तराखंड 6 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. इस बार पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर पांडे को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा.

president police medal
राष्ट्रपति पुलिस पदक
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 2:47 PM IST

देहरादूनः स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) के मौके पर उत्तराखंड के 6 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने पदक पाने वाले सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी है.

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू (President Draupadi Murmu) की ओर से स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस विभाग में विशिष्ट सेवाओं के लिए 'राष्ट्रपति पुलिस पदक' और सराहनीय सेवाओं के लिए 'पुलिस पदक' से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है. जिसमें पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर पांडे (Girija Shankar Pandey will get president police medal) को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड STF टीम 15 अगस्त को होगी सम्मानित, मिलेगा विशिष्ट सराहनीय सेवा पदक

विशिष्ट सेवाओं के लिए 'राष्ट्रपति पुलिस पदक'-

  1. गिरिजा शंकर पांडे (Girija Shankar Pandey), पुलिस अधीक्षक, पुलिस दूरसंचार, जिला नैनीताल.

सराहनीय सेवा के लिए 'पुलिस पदक'-

  1. कमल सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक, एसडीआरएफ उत्तराखंड.
  2. विजय थापा, पुलिस उपाधीक्षक, उत्तराखंड हाईकोर्ट सुरक्षा, नैनीताल.
  3. विजेंद्र दत्त डोभाल, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला टिहरी.
  4. शुक्रूलाल, दल नायक, 31वीं वाहिनी पीएसी, रुद्रपुर.
  5. पूरन चंद्र पंत, उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी, नागरिक पुलिस सतर्कता सेक्टर, हल्द्वानी.

उधर, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) मामले में एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है. हर दिन इस मामले से जुड़ी कड़ियों को जोड़ा रहा है. पेपर लीक मामले में सराहनीय काम करने वाले उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह (Uttarakhand STF SSP Ajay Singh) समेत उनकी टीम को भी विशिष्ट सराहनीय सेवा पदक देने की घोषणा की गई है.

president police medal
पूरन चंद्र पंत
president police medal
कमल सिंह पंवार
president police medal
शुक्रूलाल
president police medal
विजय थापा
president police medal
विजेंद्र दत्त डोभाल

देहरादूनः स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) के मौके पर उत्तराखंड के 6 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने पदक पाने वाले सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी है.

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू (President Draupadi Murmu) की ओर से स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस विभाग में विशिष्ट सेवाओं के लिए 'राष्ट्रपति पुलिस पदक' और सराहनीय सेवाओं के लिए 'पुलिस पदक' से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है. जिसमें पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर पांडे (Girija Shankar Pandey will get president police medal) को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड STF टीम 15 अगस्त को होगी सम्मानित, मिलेगा विशिष्ट सराहनीय सेवा पदक

विशिष्ट सेवाओं के लिए 'राष्ट्रपति पुलिस पदक'-

  1. गिरिजा शंकर पांडे (Girija Shankar Pandey), पुलिस अधीक्षक, पुलिस दूरसंचार, जिला नैनीताल.

सराहनीय सेवा के लिए 'पुलिस पदक'-

  1. कमल सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक, एसडीआरएफ उत्तराखंड.
  2. विजय थापा, पुलिस उपाधीक्षक, उत्तराखंड हाईकोर्ट सुरक्षा, नैनीताल.
  3. विजेंद्र दत्त डोभाल, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला टिहरी.
  4. शुक्रूलाल, दल नायक, 31वीं वाहिनी पीएसी, रुद्रपुर.
  5. पूरन चंद्र पंत, उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी, नागरिक पुलिस सतर्कता सेक्टर, हल्द्वानी.

उधर, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) मामले में एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है. हर दिन इस मामले से जुड़ी कड़ियों को जोड़ा रहा है. पेपर लीक मामले में सराहनीय काम करने वाले उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह (Uttarakhand STF SSP Ajay Singh) समेत उनकी टीम को भी विशिष्ट सराहनीय सेवा पदक देने की घोषणा की गई है.

president police medal
पूरन चंद्र पंत
president police medal
कमल सिंह पंवार
president police medal
शुक्रूलाल
president police medal
विजय थापा
president police medal
विजेंद्र दत्त डोभाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.