देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के एसडीआरएफ जवान राजेंद्र नाथ ने त्रिशूल पर्वत फतह कर उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया है. 7120 मीटर की ऊंचाई वाले त्रिशूल पर्वत पर सफलता हासिल करने वाले राजेंद्र नाथ उत्तराखंड के पहले पुलिसकर्मी बन गये हैं. इसके बाद अब वे माउंट एवरेस्ट फतह करना चाहते हैं.
इंडियन माउंटेन फेडरेशन (IMF) द्वारा संचालित पर्वतारोहण अभियान में चयनित सदस्य SDRF जवान राजेंद्र नाथ का अभियान सफर 28.8.19 को IMF दिल्ली से फ्लैग ऑफ सेरेमनी के बाद शुरू हुआ. जिसके बाद 16- 9-2019 को त्रिशूल पर्वत फतह कर लिया गया.
पढे़ं- पीपीपी मोड पर टिहरी का जिला अस्पताल, इलाज के लिए भटक रहे मरीज
उत्तराखंड पुलिस के एसडीआरएफ जवान राजेन्द्र नाथ त्रिशूल पर्वत फतह करने वाले उत्तराखंड के प्रथम पुलिसकर्मी बन गये हैं. जिनके द्वारा माउंट त्रिशूल (7120 मीटर) की चोटी फतह की गयी. माउण्ट त्रिशूल अत्यधिक चुनोतीपूर्ण व पर्वतारोहियों के बीच लोकप्रिय माने जाने वाली चोटी है. माउंट एवरेस्ट जैसे बड़े अभियान (8848 मीटर) से पूर्व माउंट त्रिशूल (7120 मीटर) को पर्वतारोहियों द्वारा प्री-एवरेस्ट के रूप में किया जाता है.
SDRF जवान राजेन्द्र नाथ ने पूर्व में साल 2018 में चन्द्रभागा-13 (6264 मीटर), साल 2019 में द्रोपदी का डांडा का सफल आरोहण किया था. जबकि इससे पूर्व में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा आरोहित मिशन सतोपंथ अभियान सफल करने वाली टीम में भी राजेन्द्र नाथ का चयन हुआ था. अब भविष्य में SDRF जवान राजेंद्र नाथ की महत्वकांक्षा माउंट एवरेस्ट आरोहण की है.