देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लॉकडाउन उल्लंघन के दौरान अलग-अलग मामलों में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. प्रदेश भर में अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन के चलते 1954 व मास्क पहनने पर 10,664 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. क्वारंटाइन उल्लंघन करने पर अभी तक 594 लोगों के खिलाफ डिजास्टर एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में अभी तक 211 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
लॉकडाउन में शराब तस्करों पर भी प्रभावी शिकंजा
लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी के मामले भी लगातार चरम पर हैं. ऐसे में अभी तक आबकारी एक्ट के तहत 1,243 मुकदमे दर्ज कर 1,314 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
सैकड़ों पुलिसकर्मी क्वारंटाइन, 7 कोरोना पॉजिटिव
वहीं, कोरोना संक्रमित संवेदनशील क्षेत्रों में ड्यूटी करने वाले 589 पुलिसकर्मियों को अभी तक प्रदेश भर में एहतियातन क्वारंटाइन किया गया है. इसमें से क्वारंटाइन की अवधि पूर्ण करने के पश्चात 472 पुलिसकर्मी सुरक्षित ड्यूटी पर लौट चुके हैं. हालांकि, अति संवेदनशील क्षेत्रों में ड्यूटी करने के दौरान 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पढ़ें- भारत-चीन तनाव पर पक्ष-विपक्ष एकजुट, CM त्रिवेंद्र बोले- 1962 को दोहराना चाहती थी चीनी सेना
कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों का आंकड़ा
जिला | कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी |
हरिद्वार | 2 |
देहरादून | 1 |
चंपावत | 2 |
पौड़ी गढ़वाल | 1 |
एसडीआरएफ | 1 |
कुल | 7 |
लॉकडाउन उल्लंघन में रिकॉर्ड स्तर पर मुकदमे दर्ज और गिरफ्तारियां
वहीं, उत्तराखंड राज्य में लॉकडाउन उल्लंघन करने के मामले में आज प्रदेश भर में 15 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसके तहत 905 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. अभी तक प्रदेशभर में लॉकडाउन नियम तोड़ने के तहत 3,982 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि 39,683 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
लॉकडाउन में वसूला गया करोड़ों का जुर्माना
वहीं, लॉकडाउन तोड़ने पर अभी तक मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 72,990 वाहनों का चालान किया जा चुका है, जबकि 8,793 वाहनों को सीज किया गया है. वहीं, 4.28 करोड़ रुपए जुर्माना भी वसूला गया है.