देहरादून: उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लंघन मामलों में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. राज्य भर में अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन के चलते 2,150 लोगों का चालान किया जा चुका है, जबकि मास्क न पहनने के जुर्म में 13,937 लोगों पर कानूनी कार्रवाई की गई है.
इतना ही नहीं क्वारंटाइन नियमों का पालन न करने पर प्रदेशभर में 663 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी शिकंजा कसा जा चुका है. वहीं, लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 211 लोगों पर भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा चुकी है.
पढ़ें- AIIMS ऋषिकेश में 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, अस्पताल की जूनियर रेजिडेंट भी शामिल
लॉकडाउन उल्लंघन के चलते शनिवार को प्रदेश भर में कुल 11 मुकदमे पंजीकृत किए गए. जिसके तहत 853 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. ऐसे में अभी तक लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने के चलते राज्यभर में कुल 4,144 मुकदमा दर्ज कर 48,498 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पढ़ें- कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
राज्य में बेवजह सड़कों पर अनावश्यक रूप से वाहनों को दौड़ाने का मामला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में अभी तक मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत सरकारी आदेशों की अवहेलना करने के चलते 88,563 वाहनों का चालान किया जा चुका है. जबकि 9,469 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई है. जिसके तहत अभी तक 5.24 करोड़ रुपए वसूले जा चुके हैं.