देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के हेड कांस्टेबल संतोष कुमार ने कनाडा में चल रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 में कमाल किया है. हेड कांस्टेबल संतोष कुमार ने तीरंदाजी में दो गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड और उत्तराखंड पुलिस का नाम बढ़ाया है.हेड कांस्टेबल संतोष कुमार की इस उपलब्धि पर डीजपी अशोक कुमार ने बधाई दी है.
बागेश्वर से आने वाले उत्तराखंड पुलिस में हेड कांस्टेबल और खिलाड़ी संतोष कुमार ने उत्तराखंड और उत्तराखंड पुलिस का मान वैश्विक स्तर पर बढ़ाया है. हेड कांस्टेबल संतोष कुमार ने कनाडा में 28 जुलाई 2023 से 8 अगस्त 2023 तक आयोजित किए जा रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उत्तराखंड पुलिस के हेड कांस्टेबल संतोष कुमार ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में तीरंदाजी में दो स्वर्ण पदक हासिल कर उत्तराखंड पुलिस का सर गौरव से ऊंचा किया है.
-
कनाडा में आयोजित हो रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 में #UttarakhandPolice के खिलाड़ी ने दो 🥇 स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है।
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
HC संतोष कुमार ने तीरंदाजी स्पर्धा में जीते हैं यह पदक।
बहुत शाबाशी संतोष 👏#WorldPoliceandFireGames @ANINewsUP @PIB_India… pic.twitter.com/xFi1ee8xrx
">कनाडा में आयोजित हो रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 में #UttarakhandPolice के खिलाड़ी ने दो 🥇 स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है।
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) August 2, 2023
HC संतोष कुमार ने तीरंदाजी स्पर्धा में जीते हैं यह पदक।
बहुत शाबाशी संतोष 👏#WorldPoliceandFireGames @ANINewsUP @PIB_India… pic.twitter.com/xFi1ee8xrxकनाडा में आयोजित हो रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 में #UttarakhandPolice के खिलाड़ी ने दो 🥇 स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है।
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) August 2, 2023
HC संतोष कुमार ने तीरंदाजी स्पर्धा में जीते हैं यह पदक।
बहुत शाबाशी संतोष 👏#WorldPoliceandFireGames @ANINewsUP @PIB_India… pic.twitter.com/xFi1ee8xrx
उत्तराखंड पुलिस के खिलाड़ी संतोष कुमार की इस बड़ी उपलब्धि पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने संतोष कुमार को बधाई दी है. सोशल मीडिया पर संतोष कुमार की फोटो शेयर करते हुए कहा कि स्वर्ण पदक जीतकर संतोष कुमार ने देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है.
पढ़ें- टनल से बढ़ेगी चीन की टेंशन, सीएम धामी के 'मास्टर प्लान' पर केंद्र लगाएगा मुहर, सेना को होगा फायदा
बता दें 28 जुलाई से 8 अगस्त तक कनाडा में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें वैश्विक स्तर पर पूरी दुनिया के सुरक्षाबलों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के चलते उत्तराखंड पुलिस से सेलेक्ट हुए खिलाड़ी संतोष कुमार ने तीरंदाजी विधा में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. उन्होंने दो गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. बागेश्वर के मेहनरबुंगा गांव के निवासी संतोष कुमार साल 2006 में उत्तराखंड पुलिस की पीएसी विंग में नियुक्त हुए थे. उन्हें पहली नियुक्ति पीएसी रुद्रपुर में सिपाही के पद पर दी गई थी. संतोष कुमार का बचपन पहाड़ पर ही गुजरा. प्राथमिक शिक्षा भी उन्होंने बागेश्वर से ही ली है. उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने नैनीताल का रुख किया. उन्हें बचपन से ही तीरंदाजी में काफी रुचि थी.