कोरोना काल में एक्शन में उत्तराखंड पुलिस, अबतक वसूला 17 करोड़ से अधिक का जुर्माना
कोरोना काल में अब तक पुलिस ने 17 करोड़ के अधिक का जुर्माना वसूला है. इसके साथ ही बात अगर नियमों के उल्लंघन के मामलों की करें तो सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन के चलते अब तक 60568 लोगों का चालान किया जा चुका है.
कोरोना काल में एक्शन में उत्तराखंड पुलिस
By
Published : Oct 1, 2020, 10:38 PM IST
देहरादून: कोरोना काल के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने अब तक 17 करोड़ 2 लाख 16 हजार का जुर्माना वसूल कर सरकारी खजाने में जमा कर दिया है. कोरोना काल में सबसे अधिक जुर्माना मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वसूला गया है, जो 9 करोड़ 91 लाख 60 हजार है. जबकि पुलिस एक्ट के तहत दो करोड़ 15 लाख 62 हजार रुपये और महामारी एक्ट के तहत 4 करोड़ 94 लाख 94 हजार रुपए वसूला जा चुका है.
स्वास्थ विभाग की गाइडलाइन उल्लंघन में कार्रवाई की स्थिति
वहीं, राज्य भर में अब तक सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन के चलते 60568 व्यक्तियों पर चालान की कार्रवाई की गई है. जबकि, मास्क न पहनने के तहत पूर्व के आदेश के अनुसार 236265 और नए संशोधन आदेश के बाद 98182 लोगों का चालान किया गया है. राज्य में अब तक 129916 मास्क वितरित किए जा चुके हैं.
कोरोना काल में दर्ज मुकदमों की स्थिति
कोरोना काल के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह जैसी खबर फैलाने के मामले में अब तक 213 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि, लॉकडाउन उल्लंघन के तहत अब तक 4788 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.
लॉकडाउन उल्लंघन के तहत अब तक जिलेवार दर्ज एफआईआर
जिला
FIR संख्या
उत्तरकाशी
124
टिहरी
142
चमोली
43
रुद्रप्रयाग
13
पौड़ी
150
देहरादून
785
हरिद्वार
1044
अल्मोड़ा
73
बागेश्वर
163
चंपावत
198
पिथौरागढ़
179
नैनीताल
700
उधम सिंह नगर
1173
जीआरपी
1
देहरादून: कोरोना काल के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने अब तक 17 करोड़ 2 लाख 16 हजार का जुर्माना वसूल कर सरकारी खजाने में जमा कर दिया है. कोरोना काल में सबसे अधिक जुर्माना मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वसूला गया है, जो 9 करोड़ 91 लाख 60 हजार है. जबकि पुलिस एक्ट के तहत दो करोड़ 15 लाख 62 हजार रुपये और महामारी एक्ट के तहत 4 करोड़ 94 लाख 94 हजार रुपए वसूला जा चुका है.
स्वास्थ विभाग की गाइडलाइन उल्लंघन में कार्रवाई की स्थिति
वहीं, राज्य भर में अब तक सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन के चलते 60568 व्यक्तियों पर चालान की कार्रवाई की गई है. जबकि, मास्क न पहनने के तहत पूर्व के आदेश के अनुसार 236265 और नए संशोधन आदेश के बाद 98182 लोगों का चालान किया गया है. राज्य में अब तक 129916 मास्क वितरित किए जा चुके हैं.
कोरोना काल में दर्ज मुकदमों की स्थिति
कोरोना काल के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह जैसी खबर फैलाने के मामले में अब तक 213 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि, लॉकडाउन उल्लंघन के तहत अब तक 4788 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.