देहरादून: कोरोना जैसी विश्व महामारी के चलते जहां देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान अधिकांश संस्थान व प्रतिष्ठानों में ताले जड़ चुके हैं. सभी संस्थानों की आर्थिक व्यवस्था चरमरा चुकी है. लेकिन इस महामारी के बीच एक विभाग ऐसा भी है जिसकी बंपर कमाई हो रही है. हम बात कर रहे हैं पुलिस विभाग की. लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड पुलिस विभाग 20970 वाहनों के चालान काट चुका है और 4787 वाहनों को सीज करते हुए एक करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुका है.
हर दिन मुकदमे और गिरफ्तारी, फिर भी बेपरवाह लोग
कोरोना वायरस संकरण के बचाव को लेकर प्रदेश में लागू लॉकडाउन उल्लंघन करने के चलते 21 अप्रैल को प्रदेशभर में कुल 55 मुकदमे पंजीकृत किए गए. जिसके तहत 377 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया. इतना ही नहीं राज्यभर में लॉकडाउन उल्लंघन से संबंधित अलग-अलग तरह के मामलों में कुल 1940 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.
पढ़े: लॉकडाउन में 'लॉक' उत्तराखंड की 'लाइफलाइन', आर्थिकी को लगा बड़ा 'झटका'
यही नहीं दर्ज किये गये तमाम मुकदमों के अंतर्गत अभी तक कुल 8245 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. ऐसे में लॉकडाउन तोड़ने वालों को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी कार्रवाई के ये आंकड़े तस्दीक करते हैं कि अब भी कुछ लोग कोरोना संक्रमण जैसी विश्वव्यापी महामारी को लेकर कितने बेपरवाह हैं.