देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस में एकरूपता लाने के दृष्टिगत डीजीपी अशोक कुमार ने बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य में सिपाही (आरक्षी) स्तर तक के पुलिसकर्मी भी अपनी वर्दी पर मोनोग्राम यानी पुलिस प्रतीक चिन्ह लगा सकेंगे.
-
अब निरीक्षक से आरक्षी तक सभी पुलिसकर्मी कमीज के बायें बाजू पर #UttarakhandPolice का मोनोग्राम (प्रतीक चिन्ह) लगा सकेंगे। श्री @Ashokkumarips DGP Sir ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किये हैं। इससे पूर्व केवल निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक स्तर के कर्मी ही मोनोग्राम लगा सकते थे। pic.twitter.com/gwqdLNXvCq
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) January 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अब निरीक्षक से आरक्षी तक सभी पुलिसकर्मी कमीज के बायें बाजू पर #UttarakhandPolice का मोनोग्राम (प्रतीक चिन्ह) लगा सकेंगे। श्री @Ashokkumarips DGP Sir ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किये हैं। इससे पूर्व केवल निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक स्तर के कर्मी ही मोनोग्राम लगा सकते थे। pic.twitter.com/gwqdLNXvCq
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) January 2, 2021अब निरीक्षक से आरक्षी तक सभी पुलिसकर्मी कमीज के बायें बाजू पर #UttarakhandPolice का मोनोग्राम (प्रतीक चिन्ह) लगा सकेंगे। श्री @Ashokkumarips DGP Sir ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किये हैं। इससे पूर्व केवल निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक स्तर के कर्मी ही मोनोग्राम लगा सकते थे। pic.twitter.com/gwqdLNXvCq
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) January 2, 2021
इससे पहले यह मोनोग्राम सब इंस्पेक्टर से लेकर ऊपर के अधिकारियों के लिए ही मान्य था. लेकिन अब उत्तराखंड पुलिस में एकरूपता लाने के लिए निचले कर्मचारियों से लेकर ऊपरी अधिकारियों के दृष्टिगत यह फैसला लिया गया है. सिपाही स्तर के कर्मी की वर्दी पर पुलिस प्रतीक चिन्ह मोनोग्राम लगने से न सिर्फ विभाग में एकरूपता आएगी, बल्कि पुलिस कर्मियों का मनोबल भी बढ़ेगा.
कमीज के बाएं बाजू पर लगेगा पुलिस मोनोग्रामः डीजीपी
हिमाचल, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली पुलिस की तर्ज पर अब उत्तराखंड पुलिस में भी आरक्षी स्तर तक के पुलिस कर्मी अपनी वर्दी में कमीज के बाएं बाजू पर उत्तराखंड पुलिस का मोनोग्राम यानी प्रतीक चिन्ह धारण कर सकेंगे. इस मामले में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं.
पढ़ेंः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एम्स दिल्ली से हुए डिस्चार्ज
देश की सर्वोच्च पुलिस बनाने के लिए कसरत
अशोक कुमार ने कहा है कि यह उत्तराखंड पुलिस का प्रतीक चिन्ह है. इसलिए इस मोनोग्राम को प्रत्येक पुलिसकर्मी लगा सकता है. इससे न सिर्फ पुलिस बल में एकरूपता आएगी, बल्कि राज्य की पुलिस को बेहतर बनाने के लिए निचले कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ेगा.