ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस ने अन्य राज्यों से लिया सबक, बदला धरपकड़ और दबिश का तरीका - Uttarakhand Police latest news

उत्तराखंड और राज्य से बाहर किसी भी बड़े अपराधी की धरपकड़ और गिरफ्तारी के समय पुराने कई नियम कायदों को अब बदला जा रहा है. उत्तराखंड पुलिस ने इसके लिए नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं.

uttarakhand-police-changed-the-way-of-the-criminals-arrest-after-the-kanpur-incident
कानपपुर, तमिलनाडु की घटनाओं से उत्तराखंड पुलिस ने लिया सबक
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 9:04 PM IST

देहरादून: उत्तरप्रदेश के कानपुर और तमिलनाडु में पुलिस कार्रवाई के दौरान हुये दु:खद घटनाक्रम के बाद सबक लेते हुए उत्तराखंड पुलिस ने भी अपराधियों की धरपकड़ और दबिश का तरीका बदला है, जिसके लिए नये दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीजी, लॉ ऑर्डर ने सभी जनपदों के पुलिस प्रभारी सहित अन्य इकाइयों के सेनानायकों को किसी भी अपराधी की धरपकड़ और दबिश करने से पहले कई तैयारियां करने के दिशा-निर्देश दिए हैं.

कानपपुर, तमिलनाडु की घटनाओं से उत्तराखंड पुलिस ने लिया सबक


किसी भी क्रिमिनल की धरपकड़ के लिए अनिवार्य आदेश

  • अब किसी भी दबिश-धरपकड़ में जाने से पहले पुलिस टीम को अपराधी का पूरा नया व पुराना इतिहास जुटाना होगा. इसके साथ ही उसके इलाके की पूरी इंटेलिजेंस रिपोर्ट पर धरपकड़ की योजना बनानी होगी. ताकि उसे सही तरीके से अंजाम दिया जा सके.
  • किसी क्रिमिनल की धरपकड़ से पहले उसकी सभी इंटेलिजेंस जुटाने के बाद जरूरत पड़ने पर कार्रवाई टीम के साथ अलग से कमांडो फोर्स को भी ले जाना अनिवार्य होगा.
  • अपराधी की धरपकड़ करने के लिए बाहर जाने वाली टीमों के पास पर्याप्त मात्रा में सभी तरह के हथियार और असलहे होने चाहिए.

उत्तराखंड और राज्य से बाहर किसी भी बड़े अपराधी की धरपकड़ और गिरफ्तारी के समय पुराने कई नियम कायदों को अब बदला जा रहा है. कानपुर और तमिलनाडु की घटना से सबक सीखते हुए पुलिस कुछ ऐसे प्लान व हथकंडे अपनाने जा रही है, जो सुरक्षा कारणों से पब्लिक प्लेटफार्म पर नहीं रखे जा सकते हैं. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस आने वाले दिनों में किसी भी वांटेड अपराधी पर शिकंजा कसने के लिए कई नए दांव पेंच अपना सकती है.

वहीं, पुलिस मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने प्रदेश सभी जनपद प्रभारियों, सेनानायकों और परिक्षेत्र प्रभारियों को अनलॉक-2 की जारी नई गाइडलाइंस को हर हाल में अनुपालन कराने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

  • उत्तराखंड पुलिस डीजीपी के आदेश मुताबिक अनलॉक-2 के सम्बंध में सभी जनपद प्रभारियों को अपने-अपने थाना स्तर पर मीटिंग कर अनलॉक टू की गाइड लाइन के संबंध में सभी पुलिस बल को जानकारी अवगत कराकर उसका अनुपालन कराना होगा.

  • कोरोना काल में कांवड़ मेला स्थगित होने के कारण हरिद्वार, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी कांवड़िया किसी भी सूरत में हरिद्वार या अन्य स्थान में न पहुंच पाए.

  • चार धाम यात्रा उत्तराखंड की जनता के लिए खोल दी गई है. जिन जनपदों में चार धाम हैं उनके पुलिस प्रभारियों को यात्रा संबंधी जारी दिशा निर्देशों का पालन कराना जरूरी होगा.

  • कानपुर और तमिलनाडु जैसी दुःखद घटनाओं के संबंध में पुलिस डीजीपी अनिल रतूड़ी ने बताया कि पहले से अधिक सतर्कता बरतते हुए अब उत्तराखंड पुलिस को ऐसी व्यवस्था बनानी होगी जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

देहरादून: उत्तरप्रदेश के कानपुर और तमिलनाडु में पुलिस कार्रवाई के दौरान हुये दु:खद घटनाक्रम के बाद सबक लेते हुए उत्तराखंड पुलिस ने भी अपराधियों की धरपकड़ और दबिश का तरीका बदला है, जिसके लिए नये दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीजी, लॉ ऑर्डर ने सभी जनपदों के पुलिस प्रभारी सहित अन्य इकाइयों के सेनानायकों को किसी भी अपराधी की धरपकड़ और दबिश करने से पहले कई तैयारियां करने के दिशा-निर्देश दिए हैं.

कानपपुर, तमिलनाडु की घटनाओं से उत्तराखंड पुलिस ने लिया सबक


किसी भी क्रिमिनल की धरपकड़ के लिए अनिवार्य आदेश

  • अब किसी भी दबिश-धरपकड़ में जाने से पहले पुलिस टीम को अपराधी का पूरा नया व पुराना इतिहास जुटाना होगा. इसके साथ ही उसके इलाके की पूरी इंटेलिजेंस रिपोर्ट पर धरपकड़ की योजना बनानी होगी. ताकि उसे सही तरीके से अंजाम दिया जा सके.
  • किसी क्रिमिनल की धरपकड़ से पहले उसकी सभी इंटेलिजेंस जुटाने के बाद जरूरत पड़ने पर कार्रवाई टीम के साथ अलग से कमांडो फोर्स को भी ले जाना अनिवार्य होगा.
  • अपराधी की धरपकड़ करने के लिए बाहर जाने वाली टीमों के पास पर्याप्त मात्रा में सभी तरह के हथियार और असलहे होने चाहिए.

उत्तराखंड और राज्य से बाहर किसी भी बड़े अपराधी की धरपकड़ और गिरफ्तारी के समय पुराने कई नियम कायदों को अब बदला जा रहा है. कानपुर और तमिलनाडु की घटना से सबक सीखते हुए पुलिस कुछ ऐसे प्लान व हथकंडे अपनाने जा रही है, जो सुरक्षा कारणों से पब्लिक प्लेटफार्म पर नहीं रखे जा सकते हैं. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस आने वाले दिनों में किसी भी वांटेड अपराधी पर शिकंजा कसने के लिए कई नए दांव पेंच अपना सकती है.

वहीं, पुलिस मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने प्रदेश सभी जनपद प्रभारियों, सेनानायकों और परिक्षेत्र प्रभारियों को अनलॉक-2 की जारी नई गाइडलाइंस को हर हाल में अनुपालन कराने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

  • उत्तराखंड पुलिस डीजीपी के आदेश मुताबिक अनलॉक-2 के सम्बंध में सभी जनपद प्रभारियों को अपने-अपने थाना स्तर पर मीटिंग कर अनलॉक टू की गाइड लाइन के संबंध में सभी पुलिस बल को जानकारी अवगत कराकर उसका अनुपालन कराना होगा.

  • कोरोना काल में कांवड़ मेला स्थगित होने के कारण हरिद्वार, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी कांवड़िया किसी भी सूरत में हरिद्वार या अन्य स्थान में न पहुंच पाए.

  • चार धाम यात्रा उत्तराखंड की जनता के लिए खोल दी गई है. जिन जनपदों में चार धाम हैं उनके पुलिस प्रभारियों को यात्रा संबंधी जारी दिशा निर्देशों का पालन कराना जरूरी होगा.

  • कानपुर और तमिलनाडु जैसी दुःखद घटनाओं के संबंध में पुलिस डीजीपी अनिल रतूड़ी ने बताया कि पहले से अधिक सतर्कता बरतते हुए अब उत्तराखंड पुलिस को ऐसी व्यवस्था बनानी होगी जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.