देहरादून: आज जौलीग्रांट में एसडीआरएफ वाहिनी का 9वां स्थापना दिवस जोश और उत्साह से मनाया गया. स्थापना दिवस के मौके पर सेनानायक SDRF, नवनीत सिंह ने एसडीआरएफ वाहिनी जौलीग्रांट में सेंट्रल पुलिस कैंटीन का उद्घाटन किया.
SDRF के स्थापना दिवस पर सेनानायक SDRF, नवनीत सिंह ने कहा कि परिसर में बढ़ती जवानों और अधिकारियों की संख्या को देखते हुए कैंटीन की जरूरत महसूस की जा रही थी. लंबे समय से जवान एवं उनके परिजन कैंटीन सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे थे. सेनानायक SDRF के प्रयासों से सेंट्रल पुलिस कैंटीन की सुविधा जौलीग्रांट वाहिनी में ही उपलब्ध हो गई है.
बता दें कि 2013 में आई केदारनाथ आपदा के बाद उत्तराखंड में राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की स्थापना की गई थी. स्थापना के वक्त से ही एसडीआरएफ ने सभी छोटी-बड़ी आपदा, भूस्खलन, सड़क दुर्घटना, जल रेस्क्यू, चारधाम यात्रा, कैलाश मानसरोवर यात्रा, कांवड़, महाकुंभ में अपना विशिष्ट योगदान दिया है.
ये भी पढ़ें: चुनावी मौसम में कांग्रेस को याद आए सैनिक, वोट साधने को चलाएगी 'विशेष सम्मान अभियान'
2014 में रुद्रप्रयाग जनपद में अपने प्रथम व्यवस्थापन के टेंट से शुरू हुआ, यह बल आज राज्य के प्रत्येक जनपद में कर्तव्य पथ पर तत्पर है. स्थापना से लेकर निरंतर यह बल अधिकाधिक सामर्थ्यवान हो रहा है. अल्प अवधि में ही इस बल ने जनता, प्रशासन एवं पुलिस विभाग में अपने समर्पण, अनुशासन व उच्चकोटि की कार्यदक्षता से अमिट छाप छोड़ी है.
एसडीआरएफ स्थापना दिवस पर वाहिनी में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया. सबसे पहले वॉलीबॉल मैच खेला गया, जिसमें वाहिनी की समस्त कंपनियों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. फाइनल मैच मुख्यालय व डी कंपनी के बीच खेला गया, जिसमें डी कंपनी की टीम विजेता रही. इसके पश्चात रस्साकशी प्रतियोगिता (महिला व पुरुष) भी आयोजित की गई. विजेता टीम और खिलाड़ियों को सेनानायक ने पुरस्कृत किया.