देहरादून: उत्तराखंड में पहले लॉकडाउन उल्लंघन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे थे और अब अनलॉक में भी हालात नहीं सुधरे हैं. पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद अनावश्यक रूप से सड़कों पर आवाजाही करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं.
रविवार को प्रदेशभर में अनलॉक के उल्लंघन में 6 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसके तहत 543 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. ऐसे में प्रदेश में अभी तक 4,243 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि, 56,285 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
अभी तक बेवजह सड़कों पर आवाजाही करने वाले कुल 1,12,344 वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया है और 10,496 वाहनों को सीज किया गया है. इसके साथ ही 6.85 करोड़ रुपये जुर्माना भी वसूला गया है.