देहरादून/हरिद्वार/हल्द्वानी/लक्सर/मसूरी/खटीमा: त्योहारों पर बाजारों में भीड़भाड़ रोकने और लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने ऋषिकेश, हरिद्वार और लक्सर में जागरूकता रैली निकाली.
हरिद्वार में जागरूकता रैली
हरिद्वार पुलिस ने त्योहारी सीजन से पहले कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शंकर आश्रम से लेकर देवपुरा तक मुख्य बाजारों से होते हुए जागरूकता रैली निकाली. इस रैली में पुलिसकर्मियों ने बैनर, पोस्टर के जरिए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया.
इस दौरान हरिद्वार पुलिस ने लोगों से बाजारों में कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है. एसएसआई नंदकिशोर गवारी के मुताबिक हरिद्वार पुलिस बाजारों में नियमों का सख्ती से पालन करा रही है और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है.
लक्सर में जागरूकता रैली
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लक्सर आरपीएफ, जीआरपी ने रेलवे कॉलोनी, रेलवे परिसर और रेलवे स्टेशन पर लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: अंधविश्वास: दिवाली पर उल्लू की आ जाती है शामत, जानिए बलि का मिथक
ऋषिकेश में जागरूकता रैली
वहीं, ऋषिकेश में कोविड-19 को लेकर पुलिसकर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली. जिसमें पुलिसकर्मियों ने बैनर पोस्टर के जरिए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया और नियमों का पालन करने की अपील की. शहर में लगातार कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ते देख पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. पुलिस ने सबसे पहले शहरवासियों को जागरूक करने का प्रयास किया है. इसके लिए पुलिस ने एनसीसी के कैडेट के साथ मिलकर जागरूकता रैली निकाली और लोगों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.
मसूरी पुलिस द्वारा जागरूकता रैली
वहीं, मसूरी पुलिस ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जागरूकता रैली निकाली. रैली मसूरी गांधी चौक से होते हुए शहीद स्थल पहुंची. इस दौरान मसूरी कोतवाल देवेन्द्र असवाल ने लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने एवं हेलमेट पहनने की अपील की.
खटीमा में जनजागरूकता रैली
खटीमा के नेपाल बॉर्डर पर बसे मेलाघाट गांव में आने वाले त्योहारों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पुलिस और एसएसबी ने जनजागरूकता रैली निकाली. रैली में पुलिस और एसएसबी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, भीड़भाड़ में मास्क लगाने और बाजार से घर जाने पर हाथ धोने के लिए जागरूक किया.
हल्द्वानी पुलिस की बैठक
धनतेरस दीपावली के त्योहारों के मद्देनजर हल्द्वानी के बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने और अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसएसपी ने त्योहारों को देखते हुए बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए.
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कहा है कि बाजारों की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे के अलावा सादी वर्दी में पुलिस फोर्स की अतिरिक्त टीम लगाया जाएगा. जिससे चोरी और टप्पेबाजी की घटनाएं रोकी जा सकें. उन्होंने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था और पुलिस सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.