देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अब तक 445 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इन अपराधियों की अवैध तरीके से कमाई गई 175 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है. अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 538 इनामी व वांछित अपराधियों को जेल भेजा गया है. गुंडा एक्ट के तहत 138 आरोपियों को जिला बदल यानी तड़ीपार किया गया है. उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने ये जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगी.
900 से ज्यादा भू माफिया के खिलाफ हुई कार्रवाई: इसके साथ ही पुलिस ने भू माफियाओं के खिलाफ भी जबरदस्त अभियान चलाया है. अब तक उत्तराखंड के 900 से अधिक भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. ये भू माफिया लोगों को सब्ज बाग दिखाकर उनकी मेहनत की कमाई लूट लेते थे. इसके साथ ही ये भू माफिया सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे में भी लिप्त पाए गए हैं. पुलिस ने इन भू माफिया को भी अपनी टॉप प्रियोरिटी में रखा है.
नौकरी के नाम पर ठगने वाले 200 से ज्यादा आरोपी शिकंजे में: नौकरी दिलाने, विदेश भेजने और चिटफंड आदि के नाम पर ठगी करने वाले 200 से अधिक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले बढ़े हैं. पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन भी तेज कर दिया है. विदेश भेजने के नाम पर भी लोगों की गाढ़ी कमाई लूटी गई है. पुलिस ऐसे लोगों को जेल भेज रही है.
199 ड्रग्स तस्कर जेल भेजे गए: इधर अवैध शराब और ड्रग्स उत्तराखंड की युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है. अवैध शराब जहां हरियाणा से तस्करी कर उत्तराखंड में लाई जा रही है. वहीं ड्रग्स उत्तर प्रदेश के बरेली से उत्तराखंड में सप्लाई हो रही है. मिशन नशा मुक्त देवभूमि 2025 के तहत 199 ड्रग माफिया को जेल भेजा गया है. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि हम ड्रग्स माफिया की कमर तोड़ने में लगे हैं.
परीक्षा धांधली में 80 आरोपी हो चुके गिरफ्तार: इसके साथ ही उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पेपर लीक करने वाले माफिया और परीक्षा में धांधली करने वालों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है. सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नकल कराकर परीक्षा में धांधली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. पिछले एक साल में विभिन्न परीक्षाओं में गड़बड़ी करने के सिलसिले में 80 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: STF ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित 25 हजार के इनामी को रामनगर से पकड़ा