ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस ने 445 अपराधियों की 175 करोड़ की संपत्ति की कुर्क, 900 से ज्यादा भू माफिया पर हुई कार्रवाई - उत्तराखंड में अपराधियों पर एक्शन

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य को 2025 तक नशा मुक्त और अपराध मुक्त करने का संकल्प लिया है. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. अब तक 445 अपराधियों की 175 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क की गई है. सैकड़ों इनामी बदमाशों को जेल भेजा गया है. एक हजार के करीब भू माफियाओं पर भी एक्शन लिया गया है.

Uttarakhand police
उत्तराखंड समाचार
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 8:50 AM IST

Updated : Apr 14, 2023, 8:15 PM IST

देवभूमि में नहीं क्रिमिनल्स की खैर.

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अब तक 445 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इन अपराधियों की अवैध तरीके से कमाई गई 175 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है. अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 538 इनामी व वांछित अपराधियों को जेल भेजा गया है. गुंडा एक्ट के तहत 138 आरोपियों को जिला बदल यानी तड़ीपार किया गया है. उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने ये जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगी.

900 से ज्यादा भू माफिया के खिलाफ हुई कार्रवाई: इसके साथ ही पुलिस ने भू माफियाओं के खिलाफ भी जबरदस्त अभियान चलाया है. अब तक उत्तराखंड के 900 से अधिक भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. ये भू माफिया लोगों को सब्ज बाग दिखाकर उनकी मेहनत की कमाई लूट लेते थे. इसके साथ ही ये भू माफिया सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे में भी लिप्त पाए गए हैं. पुलिस ने इन भू माफिया को भी अपनी टॉप प्रियोरिटी में रखा है.

नौकरी के नाम पर ठगने वाले 200 से ज्यादा आरोपी शिकंजे में: नौकरी दिलाने, विदेश भेजने और चिटफंड आदि के नाम पर ठगी करने वाले 200 से अधिक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले बढ़े हैं. पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन भी तेज कर दिया है. विदेश भेजने के नाम पर भी लोगों की गाढ़ी कमाई लूटी गई है. पुलिस ऐसे लोगों को जेल भेज रही है.

199 ड्रग्स तस्कर जेल भेजे गए: इधर अवैध शराब और ड्रग्स उत्तराखंड की युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है. अवैध शराब जहां हरियाणा से तस्करी कर उत्तराखंड में लाई जा रही है. वहीं ड्रग्स उत्तर प्रदेश के बरेली से उत्तराखंड में सप्लाई हो रही है. मिशन नशा मुक्त देवभूमि 2025 के तहत 199 ड्रग माफिया को जेल भेजा गया है. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि हम ड्रग्स माफिया की कमर तोड़ने में लगे हैं.

परीक्षा धांधली में 80 आरोपी हो चुके गिरफ्तार: इसके साथ ही उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पेपर लीक करने वाले माफिया और परीक्षा में धांधली करने वालों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है. सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नकल कराकर परीक्षा में धांधली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. पिछले एक साल में विभिन्न परीक्षाओं में गड़बड़ी करने के सिलसिले में 80 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: STF ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित 25 हजार के इनामी को रामनगर से पकड़ा

देवभूमि में नहीं क्रिमिनल्स की खैर.

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अब तक 445 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इन अपराधियों की अवैध तरीके से कमाई गई 175 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है. अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 538 इनामी व वांछित अपराधियों को जेल भेजा गया है. गुंडा एक्ट के तहत 138 आरोपियों को जिला बदल यानी तड़ीपार किया गया है. उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने ये जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगी.

900 से ज्यादा भू माफिया के खिलाफ हुई कार्रवाई: इसके साथ ही पुलिस ने भू माफियाओं के खिलाफ भी जबरदस्त अभियान चलाया है. अब तक उत्तराखंड के 900 से अधिक भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. ये भू माफिया लोगों को सब्ज बाग दिखाकर उनकी मेहनत की कमाई लूट लेते थे. इसके साथ ही ये भू माफिया सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे में भी लिप्त पाए गए हैं. पुलिस ने इन भू माफिया को भी अपनी टॉप प्रियोरिटी में रखा है.

नौकरी के नाम पर ठगने वाले 200 से ज्यादा आरोपी शिकंजे में: नौकरी दिलाने, विदेश भेजने और चिटफंड आदि के नाम पर ठगी करने वाले 200 से अधिक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले बढ़े हैं. पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन भी तेज कर दिया है. विदेश भेजने के नाम पर भी लोगों की गाढ़ी कमाई लूटी गई है. पुलिस ऐसे लोगों को जेल भेज रही है.

199 ड्रग्स तस्कर जेल भेजे गए: इधर अवैध शराब और ड्रग्स उत्तराखंड की युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है. अवैध शराब जहां हरियाणा से तस्करी कर उत्तराखंड में लाई जा रही है. वहीं ड्रग्स उत्तर प्रदेश के बरेली से उत्तराखंड में सप्लाई हो रही है. मिशन नशा मुक्त देवभूमि 2025 के तहत 199 ड्रग माफिया को जेल भेजा गया है. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि हम ड्रग्स माफिया की कमर तोड़ने में लगे हैं.

परीक्षा धांधली में 80 आरोपी हो चुके गिरफ्तार: इसके साथ ही उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पेपर लीक करने वाले माफिया और परीक्षा में धांधली करने वालों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है. सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नकल कराकर परीक्षा में धांधली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. पिछले एक साल में विभिन्न परीक्षाओं में गड़बड़ी करने के सिलसिले में 80 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: STF ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित 25 हजार के इनामी को रामनगर से पकड़ा

Last Updated : Apr 14, 2023, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.