देहरादून: कोरोना संकट काल में उत्तराखंड ने दोहरी भूमिका निभाते हुए जनता और पुलिस की बीच की दूरी को खत्म करने का काम किया है. इस दौरान पुलिस ने लोगों की हरसंभव मदद करते हुए राहत पहुंचाने का प्रयास किया. लोगों ने भी पुलिस की मदद के लिए कदम आगे बढ़ाये. लोगों ने बड़ी संख्या में पुलिस तक राशन, कोरोना से सुरक्षा संबंधी मास्क, सैनिटाइजर पहुंचाये. जिसके बाद पुलिस के माध्यम से ये सामना जरूरतमंदों तक पहुंचा.
पढ़ें- टपकेश्वर महादेव मंदिर के अब श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन, गाइडलाइन का करना होगा पालन
लोगों ने पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों की हर मुमकिन मदद की. कोविड कंट्रोल रूम में लोगों ने ड्राई राशन के 64,191, पके हुए भोजन के 4,66,684 पैकेट उपलब्ध कराए हैं. लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने दिन-रात गरीबों की मदद की है. जिसका नतीजा पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास कायम हुआ है.
पढ़ें- कोरोनिल: बचाव करेगा इलाज नहीं, बाबा रामदेव ने बताई ये सभी मुख्य बातें
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कोरोना काल में जिस तरीके से अधिकारी, कर्मचारी और खासतौर से हमारे सभी कॉन्स्टेबल ने काम किया है उससे लोगों में एक विश्वास बना है. उन्होंने बताया आज भी हजार से ज्यादा फेस मास्क दे रहे हैं. कुछ दिनों पहले फॉर्मा सिडकुल ने उन्होंने 10 हजार से ज्यादा सैनिटाइजर दिए. जो हमने अपने पुलिसकर्मियों को दिए. इसके अलावा जनता के सहयोग से पीपीई किट भी मिली है. उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि इस तरह सहयोग का माहौल लगातार बना रहे.