ETV Bharat / state

PM की केदारनाथ यात्राः पुलिस सुरक्षा तंत्र सतर्क, जौलीग्रांट से ऐसी रहेगी SECURITY - पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे पर पुलिस अलर्ट

पीएम नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस सतर्क हो गई है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से केदारनाथ धाम तक पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी. दूसरी तरफ केदारनाथ धाम में एसपीजी ने डेरा डाल लिया है.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 7:11 PM IST

देहरादूनः दीपावली के अगले दिन यानी 5 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा तय है. इसी के तहत उत्तराखंड पुलिस सुरक्षा तंत्र द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था जमीन से लेकर आसमान तक की जा रही है. इतना ही नहीं केदारनाथ धाम में देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आंदोलित पंडा-पुरोहित जैसे प्रदर्शनकारियों द्वारा किसी तरह का कोई विघ्न इस कार्यक्रम में न आए, इसको लेकर भी अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बना पैनी नजर रखी जा रही है.

केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों के देवस्थानम बोर्ड के विरोध में चल रहे आंदोलन के मद्देनजर जानकारी मिल रही है कि चारधाम देवस्थानम बोर्ड के विरोध में उतरे पंडा-पुरोहितों को सीएम धामी द्वारा केदारनाथ पहुंचकर उनकी मांगों को लेकर आश्वासन देकर मना लिया गया है. इसके चलते अब पंडा-पुरोहितों द्वारा प्रधानमंत्री की यात्रा स्वागत की तैयारियां भी चल रही हैं.

पीएम के दौरे की सुरक्षा व्यवस्था

ये भी पढ़ेंः PM मोदी का केदारनाथ दौरा रचेगा धार्मिक इतिहास, चुनाव से कोई मतलब नहीं- कौशिक

केदारनाथ धाम में SPG ने डाला डेराः जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की यह 5वीं केदारनाथ यात्रा है. इसको लेकर देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर रुद्रप्रयाग के केदारनाथ धाम तक सैकड़ों की तादात में पुलिस इंटेलिजेंस और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं. वहीं, दूसरीं तरफ पीएम की केंद्रीय विशेष सिक्योरिटी व विशेष सुरक्षा समूह (SPG) पहले ही केदारनाथ धाम पहुंच चुकी है. ऐसे में पीएम के प्रोटोकॉल के मुताबिक SPG से सामंजस्य बनाकर उत्तराखंड पुलिस ऋषिकेश से लेकर केदारनाथ धाम तक छावनी के रूप में सुरक्षा घेरा बना रही है. पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में 90 फीसदी फोर्स मैदानी इलाकों से रुद्रप्रयाग केदारनाथ पहुंचाई जा रही है.

dehradun
पुलिस सुरक्षा तंत्र सतर्क

PM मोदी की यात्रा से पहले पुलिस सुरक्षा तंत्र की ब्रीफिंगः पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा से 1 दिन पहले यानी गुरुवार 4 नवंबर को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट सहित केदारनाथ धाम तक तैनात सैकड़ों सुरक्षा बलों व अधिकारी, कर्मचारियों की इंटेलिजेंस और आईजी LO द्वारा योजनाबद्ध तरीके से ब्रीफिंग की जाएंगी. ताकि, सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई कोर कसर न रह सके.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी के केदारनाथ दौरे से पूर्व CM त्रिवेंद्र रावत को रखा जाएगा दूर, जानें वजह

जौलीग्रांट से केदारनाथ तक होगी सुरक्षा रिहर्सलः पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा के सुरक्षा व्यवस्था बंदोबस्त के विषय में उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पीएम प्रोटोकॉल और सुरक्षा मानकों के अनुसार सभी तरह के पुख्ता सिक्योरिटी की व्यवस्था बनाई जा रही है. सुरक्षा में किसी तरह की कोई कोर कसर न रहे, इसको लेकर रिहर्सल व ब्रीफिंग जैसी सभी तरह की कार्रवाई अलग-अलग संबंधित स्थानों में रहेगी.

PM की यात्रा को लेकर DGP की अपीलः दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी की केदारनाथ यात्रा के दौरान पंडा-पुरोहितों की देवस्थानम बोर्ड विरोध को लेकर किसी तरह का कोई विघ्न न आए, इसको लेकर भी पुलिस तंत्र द्वारा अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. हालांकि, डीजीपी के मुताबिक यह एक स्थानीय मुद्दा है, जिसके निस्तारण के लिए सभी तरह के प्रयास जारी हैं. DGP अशोक कुमार ने कहा कि इसके बावजूद भी पुरोहितों से उनका अनुरोध है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें. ऐसे में विश्वास है कि पीएम की केदारनाथ यात्रा सुरक्षा में किसी तरह की कोई दिक्कत सामने नहीं आएगी.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी के केदारनाथ दौरे का देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम, सभी तैयारियां पूरी

देहरादूनः दीपावली के अगले दिन यानी 5 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा तय है. इसी के तहत उत्तराखंड पुलिस सुरक्षा तंत्र द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था जमीन से लेकर आसमान तक की जा रही है. इतना ही नहीं केदारनाथ धाम में देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आंदोलित पंडा-पुरोहित जैसे प्रदर्शनकारियों द्वारा किसी तरह का कोई विघ्न इस कार्यक्रम में न आए, इसको लेकर भी अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बना पैनी नजर रखी जा रही है.

केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों के देवस्थानम बोर्ड के विरोध में चल रहे आंदोलन के मद्देनजर जानकारी मिल रही है कि चारधाम देवस्थानम बोर्ड के विरोध में उतरे पंडा-पुरोहितों को सीएम धामी द्वारा केदारनाथ पहुंचकर उनकी मांगों को लेकर आश्वासन देकर मना लिया गया है. इसके चलते अब पंडा-पुरोहितों द्वारा प्रधानमंत्री की यात्रा स्वागत की तैयारियां भी चल रही हैं.

पीएम के दौरे की सुरक्षा व्यवस्था

ये भी पढ़ेंः PM मोदी का केदारनाथ दौरा रचेगा धार्मिक इतिहास, चुनाव से कोई मतलब नहीं- कौशिक

केदारनाथ धाम में SPG ने डाला डेराः जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की यह 5वीं केदारनाथ यात्रा है. इसको लेकर देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर रुद्रप्रयाग के केदारनाथ धाम तक सैकड़ों की तादात में पुलिस इंटेलिजेंस और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं. वहीं, दूसरीं तरफ पीएम की केंद्रीय विशेष सिक्योरिटी व विशेष सुरक्षा समूह (SPG) पहले ही केदारनाथ धाम पहुंच चुकी है. ऐसे में पीएम के प्रोटोकॉल के मुताबिक SPG से सामंजस्य बनाकर उत्तराखंड पुलिस ऋषिकेश से लेकर केदारनाथ धाम तक छावनी के रूप में सुरक्षा घेरा बना रही है. पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में 90 फीसदी फोर्स मैदानी इलाकों से रुद्रप्रयाग केदारनाथ पहुंचाई जा रही है.

dehradun
पुलिस सुरक्षा तंत्र सतर्क

PM मोदी की यात्रा से पहले पुलिस सुरक्षा तंत्र की ब्रीफिंगः पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा से 1 दिन पहले यानी गुरुवार 4 नवंबर को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट सहित केदारनाथ धाम तक तैनात सैकड़ों सुरक्षा बलों व अधिकारी, कर्मचारियों की इंटेलिजेंस और आईजी LO द्वारा योजनाबद्ध तरीके से ब्रीफिंग की जाएंगी. ताकि, सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई कोर कसर न रह सके.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी के केदारनाथ दौरे से पूर्व CM त्रिवेंद्र रावत को रखा जाएगा दूर, जानें वजह

जौलीग्रांट से केदारनाथ तक होगी सुरक्षा रिहर्सलः पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा के सुरक्षा व्यवस्था बंदोबस्त के विषय में उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पीएम प्रोटोकॉल और सुरक्षा मानकों के अनुसार सभी तरह के पुख्ता सिक्योरिटी की व्यवस्था बनाई जा रही है. सुरक्षा में किसी तरह की कोई कोर कसर न रहे, इसको लेकर रिहर्सल व ब्रीफिंग जैसी सभी तरह की कार्रवाई अलग-अलग संबंधित स्थानों में रहेगी.

PM की यात्रा को लेकर DGP की अपीलः दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी की केदारनाथ यात्रा के दौरान पंडा-पुरोहितों की देवस्थानम बोर्ड विरोध को लेकर किसी तरह का कोई विघ्न न आए, इसको लेकर भी पुलिस तंत्र द्वारा अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. हालांकि, डीजीपी के मुताबिक यह एक स्थानीय मुद्दा है, जिसके निस्तारण के लिए सभी तरह के प्रयास जारी हैं. DGP अशोक कुमार ने कहा कि इसके बावजूद भी पुरोहितों से उनका अनुरोध है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें. ऐसे में विश्वास है कि पीएम की केदारनाथ यात्रा सुरक्षा में किसी तरह की कोई दिक्कत सामने नहीं आएगी.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी के केदारनाथ दौरे का देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम, सभी तैयारियां पूरी

Last Updated : Nov 3, 2021, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.