देहरादूनः देवभूमि में लगातार तीसरे दिन तेल की कीमतों में कमी देखी गई. पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट से उपभोक्ताओं को निश्चित रूप से राहत मिलेगी. साथ ही लोगों की जेब पर अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा.
हरिद्वार 21 जनवरी 2020 के दाम
- पेट्रोल- 76.27/लीटर
- डीजल- 68.27/लीटर
हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम में 58 पैसे वहीं डीजल के दाम 19 पैसे की गिरावट आई.
हल्द्वानी 21 जनवरी 2020 के दाम
- डीजल- 68.10/लीटर
- पेट्रोल- 76.17/लीटर
डीजल के दाम में 41पैसे जबकि पेट्रोल के दाम में 25 पैसे की कमी देखी गई.
काशीपुर 21 जनवरी 2020 के दाम
- डीजल - 68.28/लीटर
- पेट्रोल - 76.36/लीटर
पढ़ें-2 घंटे तक मिट्टी में दबी महिला की चलती रही सांसें, बचाने के लिए महिलाएं करती रही जद्दोजहद