देहरादून: आने वाले आम बजट से देवभूमि के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पलायन और बेरोजगारी जैसी कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. बजट में प्रदेश को खास तवज्जो मिलने से विकास कार्य तेज होंगे. साथ ही इस बजट से गृहणियां भी खास उम्मीदें लगाई हुई हैं जिससे उनको रसोई के बजट में राहत मिल सकें. बजट पर उत्तराखंड के लोगों की क्या राय है सुनते हैं, उनकी ही जुबानी...
गौर कि यह मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद पहला बजट होगा. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 5 जुलाई को पेश किया जाएगा. 5 जुलाई, 2019 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. बजट पर पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड के लोगों की खास नजर रहेगी. देवभूमि के लोगों की राय है कि देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को बजट तैयार करना चाहिए.
लोगों ने बताया कि पिछले चुनाव के दौरान मोदी सरकार ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक किसी को नौकरी नहीं मिल पाई है. लिहाजा, दोबारा भारी बहुमत के साथ मोदी की सरकार आम जनता ने बनाया है इसलिए मोदी सरकार को बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार करना चाहिए. आम लोगों ने बताया कि दिनों दिन महंगाई बढ़ती जा रही है. ऐसे में जहां बढ़ती महंगाई के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा इस बजट में केंद्र सरकार से उम्मीद है की महंगाई को घटाने को लेकर भी इस बजट में प्रावधान किया जाएगा.
साथ ही लोगों को केंद्र सरकार से उम्मीद है कि इस बजट में लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया जाएगा. साथ ही लोगों का मानना है कि उत्तराखंड राज्य अपने सीमित संसाधनों के चलते आर्थिकी से जूझता रहता है. ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि इस आगामी बजट में उत्तराखंड के लिए विशेष बजट का प्रवधान करें, ताकि उत्तराखंड राज्य की आर्थिकी बढ़ सके और उत्तराखंड राज्य का विकास हो सकें.