देहरादून: हरिद्वार को छोड़ बाकी 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण और पंचायत की पहली बैठक की तारीख घोषित कर दी गई है. शासन ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को 27 नवंबर तक ग्राम प्रधान को शपथ दिलाने के साथ ही ग्राम पंचायतों का गठन करने और इसके बाद 28 नवंबर को ग्राम सभा की पहली बैठक आयोजित करने के आदेश दिए गये हैं. 29 नवंबर को क्षेत्र पंचायत और एक दिसंबर को जिला पंचायतों में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.
पंचायत प्रतिनिधि जल्द से जल्द अपना काम शुरू कर सकें, इसको देखते हुए शासन द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलाने के बाद ही बैठक करने के निर्देश दिए गये हैं. इसी क्रम में 28 नवंबर को ग्राम पंचायतों की पहली बैठक आयोजित करने, 30 नवंबर को क्षेत्र पंचायतों की पहली बैठक और 2 दिसंबर को जिला पंचायतों की बैठक करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद ग्राम पंचायतों को कामकाज करने का मौका मिल सकेगा.
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र में हरीश रावत को लग रहे उत्तराखंड जैसे सियासी हालात, कहा- लुटेरों से रहेंगे सावधान
बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रदेश के 12 जिलों के 89 विकासखंडों में तीन चरणों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव संपन्न हुए थे. लेकिन उसी दौरान ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 30,797 पदों पर नामांकन न होने के चलते मतदान नहीं हो पाए थे. नामांकन न होने के चलते 80 प्रतिशत ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो पाया है.
खाली पदों पर जल्द से जल्द चुनाव कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम का प्रस्ताव शासन को बीते दिनों भेज दिया था. हालांकि, अभी तक शासन स्तर से प्रस्तावित कार्यक्रम पर मुहर नहीं लग पायी है. उम्मीद की जा रही है कि इसी हफ्ते प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम पर शासन अपनी मुहर लगा देगा, जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की अधिसूचना जारी करेगी.