ETV Bharat / state

2 आतंकियों के पकड़े जाने के बाद उत्तराखंड में HIGH ALERT, बॉर्डर पर बढ़ाई गई चौकसी

author img

By

Published : Feb 22, 2019, 8:19 PM IST

उत्तर प्रदेश में पकड़े गए आंतकियों के बाद देहरादून पुलिस मुख्यालय ने जारी किया उत्तराखंड में हाई अलर्ट.

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय

देहरादून: सहारनपुर के देवबंद से जैश ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े दो संदिग्ध आतंकी पकड़े गए हैं. गिरफ्तार आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद हुआ है. पड़ोसी राज्य में आतंकी के पकड़े जाने के बाद उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने ऐतिहातन हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के 13 जिलों के पुलिस प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है. साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने के आदेश दिए हैं. इतना ही नहीं राज्य की सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ाकर चेकिंग अभियान शुरू करने को कहा गया है. जैश के दो आतंकियों के पकड़े जाने के बाद यूपी एटीसी से उत्तराखंड पुलिस की विशेष टीम लगातार संपर्क बनाये हुए है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश का सहारनपुर देवबंद क्षेत्र देहरादून सहित हरिद्वार जिले से जुड़ता है. इसी वजह से हाई अलर्ट जारी किया गया है. माना जा रहा है कि उत्तराखंड के भी कुछ इलाकों में संदिग्ध हो सकते हैं.

undefined
पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून

उत्तराखंड की एसटीएफ टीम लखनऊ रवाना होगी
यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई में जैश दो आतंकी देहरादून व हरिद्वार जिले से सटे देवबंद में गिरफ्तार होने के बाद उत्तराखंड एसटीएफ भी हरकत में आ गई है. पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये आदेश के बाद एसटीएफ की विशेष टीम लखनऊ एटीएस टीम को जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराने व सहयोग के मद्देनजर लखनऊ के लिए रवाना हो रही है.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि यूपी सहारनपुर के देवबंद में जैश के दो आतंकी गिरफ्तार होने का मामला बेहद गंभीर है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और हरिद्वार जैसे संवेदनशील जिले से जुड़े देवबंद में आतंकियों के पकड़े जाने की वजह से पूरे उत्तराखंड में पुलिस हाई अलर्ट पर है. भीड़भाड़ वाले और संवेदनशील इलाकों सहित राज्य की सीमाओं पर विशेष चौकसी बरतते हुए संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

वहीं धार्मिक स्थलों पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून के महत्वपूर्ण संस्थानों और धार्मिक स्थलों की संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

undefined

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के एटीएस ने शुक्रवार को सहारनपुर जिले के देवबंद से जिन आतंकियों को गिरफ्तार किया है उनका नाम शाहनवाज अहमद तेली और आकिब बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक शाहनवाज जम्मू-कश्मीर के कुलगाम का और आकिब पुलवामा का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि दोनों आतंकि ऐसे युवाओं की तलाश कर रहे थे जिनका ब्रेन वॉश करके जैश में भर्ती किया जा सके.

देहरादून: सहारनपुर के देवबंद से जैश ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े दो संदिग्ध आतंकी पकड़े गए हैं. गिरफ्तार आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद हुआ है. पड़ोसी राज्य में आतंकी के पकड़े जाने के बाद उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने ऐतिहातन हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के 13 जिलों के पुलिस प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है. साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने के आदेश दिए हैं. इतना ही नहीं राज्य की सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ाकर चेकिंग अभियान शुरू करने को कहा गया है. जैश के दो आतंकियों के पकड़े जाने के बाद यूपी एटीसी से उत्तराखंड पुलिस की विशेष टीम लगातार संपर्क बनाये हुए है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश का सहारनपुर देवबंद क्षेत्र देहरादून सहित हरिद्वार जिले से जुड़ता है. इसी वजह से हाई अलर्ट जारी किया गया है. माना जा रहा है कि उत्तराखंड के भी कुछ इलाकों में संदिग्ध हो सकते हैं.

undefined
पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून

उत्तराखंड की एसटीएफ टीम लखनऊ रवाना होगी
यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई में जैश दो आतंकी देहरादून व हरिद्वार जिले से सटे देवबंद में गिरफ्तार होने के बाद उत्तराखंड एसटीएफ भी हरकत में आ गई है. पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये आदेश के बाद एसटीएफ की विशेष टीम लखनऊ एटीएस टीम को जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराने व सहयोग के मद्देनजर लखनऊ के लिए रवाना हो रही है.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि यूपी सहारनपुर के देवबंद में जैश के दो आतंकी गिरफ्तार होने का मामला बेहद गंभीर है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और हरिद्वार जैसे संवेदनशील जिले से जुड़े देवबंद में आतंकियों के पकड़े जाने की वजह से पूरे उत्तराखंड में पुलिस हाई अलर्ट पर है. भीड़भाड़ वाले और संवेदनशील इलाकों सहित राज्य की सीमाओं पर विशेष चौकसी बरतते हुए संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

वहीं धार्मिक स्थलों पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून के महत्वपूर्ण संस्थानों और धार्मिक स्थलों की संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

undefined

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के एटीएस ने शुक्रवार को सहारनपुर जिले के देवबंद से जिन आतंकियों को गिरफ्तार किया है उनका नाम शाहनवाज अहमद तेली और आकिब बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक शाहनवाज जम्मू-कश्मीर के कुलगाम का और आकिब पुलवामा का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि दोनों आतंकि ऐसे युवाओं की तलाश कर रहे थे जिनका ब्रेन वॉश करके जैश में भर्ती किया जा सके.

Intro:कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी घटना के बाद शुक्रवार यूपी के सहारनपुर स्थित देवबंद इलाके में आतंकी संगठन- जैश -ए- मोहम्मद से जुड़े कश्मीरी मूल के दो आतंकी पकड़े जाने के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है .देवबंद से सटे देहरादून और हरिद्वार जिले की सीमाओं सहित प्रदेशभर के अन्य बॉर्डर इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए हैं। इतना ही नहीं राज्य के 13 जिलों के पुलिस प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरतते हुए किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर बनाकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
वही इस मामलें पर जैश के दो आतंकियों को पकड़ने की बड़ी सफलता पाने वाले यूपी एटीसी टीम से उत्तराखंड पुलिस की विशेष टीमें भी लगातार संपर्क कर सूचनाएं आदान प्रदान कर सामंजस्य बना रही हैं।


Body:उत्तराखंड की एसटीएफ टीम लखनऊ रवाना होगी

उधर यूपी एटीएस स्पेशल टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई में जैश दो आतंकी देहरादून व हरिद्वार जिले से सटे देवबंद में गिरफ्तार होने के बाद उत्तराखंड एसटीएफ टीम भी एकाएक हरकत में आ गई है पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये आदेश के बाद एसटीएफ की विशेष टीम को लखनऊ एटीएस टीम के जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराने व सहयोग के मद्देनजर लखनऊ के लिए रवाना हो रही है। वह इस मामले में उत्तराखंड में अपराध को कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाने वाले पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि यूपी सहारनपुर के देवबंद में जैश के दो आतंकी गिरफ्तार होने का मामला बेहद गंभीर है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून व हरिद्वार जैसे संवेदनशील जिले के साथ जुड़े देवबंद में आतंकियों की धरपकड़ के चलते पूरे उत्तराखंड में पुलिस को है हाई अलर्ट पर किया गया है । भीड़भाड़ व संवेदनशील स्थानों में सहित राज्य की सीमाओं पर विशेष चौकसी बरत कर चेकिंग करने व संदिग्ध व्यक्तियों पर गतिविधियों पर नजर रख तत्काल सूचना आदान-प्रदान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।


Conclusion:देहरादून हरिद्वार जिले से सेट ए देवबंद में आतंकियों की धरपकड़ के चलते धार्मिक स्थल और देहरादून के महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा बढ़ाई गई।

कश्मीर के पुलवामा आतंकी घटना के बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून हरिद्वार जिले से सटे देवबंद में जैश ए मोहम्मद के आतंकी पकड़ने के बाद उत्तराखंड के संवेदनशील संस्थानों की भी सुरक्षा एकाएक बढ़ा दी गई है । देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश सहित उत्तराखंड के अन्य जिलों में सुरक्षा तंत्र एकाएक सतर्क रहकर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। कश्मीरी मूल के आतंकियों की धर पकड़ के बाद हरिद्वार ऋषिकेश जैसे बड़े धार्मिक स्थल वह देहरादून में महत्वपूर्ण संस्थानों की संवेदनशीलता सबसे ज्यादा अहम हो जाती है। ऐसे में सभी सुरक्षा तंत्र को अलर्ट मोड पर रखकर पैनी नजर बनाकर चौकसी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं।

अशोक कुमार,पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.