देहरादूनः उत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों की मांगों को पूरा करवाने के लिए बनाए गए महासंघ ने अपनी कार्यकारिणी को अंतिम रूप दे दिया है. जिसके बाद अब महासंघ राज्य सरकार पर 22 सूत्रीय मांगों को पूरा करवाने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की तैयारी कर रहा है.
महासंघ कर्मचारियों की 22 सूत्रीय मांगों पर सरकार से बात करेगा. हालांकि, इससे पहले शासन स्तर पर इन मांगों को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है. इन मांगों में गोल्डन कार्ड की खामियां दूर करने, 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने जैसी मांगे शामिल हैं. इसी को लेकर तमाम कर्मचारी संगठन को मिलाकर बनाए गए महासंघ की बैठक हुई.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ में रोष, जानिए वजह
इस बैठक में कार्यकारिणी को निश्चित किए जाने को लेकर चिंतन किया गया तो दूसरी तरफ विभिन्न मांगों को भविष्य में किस तरह पूरा किया जाना है, इसको लेकर आगामी कार्यक्रमों को भी तय किया. महासंघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि सबसे पहले मुख्यमंत्री के साथ सीधा संवाद करने का प्रयास किया जाएगा. ताकि इन मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जा सके. इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.