देहरादून: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों पर सवाल खड़े करते हुए त्रिवेंद्र सरकार को सार्वजनिक डिबेट की चुनौती दी तो त्रिवेंद्र सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने इसका जवाब दिया. हालांकि, अब मनीष सिसोदिया ने जगह और समय दोनों ही तय करते हुए राज्य सरकार से सार्वजनिक मंच पर चर्चा करने का लिखित रूप से ऑफर दे दिया है. जिसे उत्तराखंड सरकार ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है.
दरअसल, मनीष सिसोदिया ने चार जनवरी को देहरादून में चर्चा करने का समय दिया है. 6 जनवरी को दिल्ली में दिल्ली मॉडल के विकास कार्यों को दिखाने के लिए भी त्रिवेंद्र सरकार को निमंत्रण दिया है. आम आदमी पार्टी सरकार में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तरफ से लिखित रूप में विकास कार्यों को लेकर खुली चुनौती देने के बावजूद भी त्रिवेंद्र सरकार की तरफ से कोई भी इसको स्वीकार करने को तैयार नहीं है.
पढ़ेंः खुशखबरी: उत्तराखंड लिंगानुपात के मामले में शीर्ष 10 राज्यों में हुआ शामिल
सरकार में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक इस चुनौती को यह कहते हुए टालने की कोशिश करते नजर आए कि वह पहले दिल्ली में दिल्ली मॉडल पर चर्चा करना चाहते हैं. उसके बाद उत्तराखंड पर चर्चा करेंगे. जाहिर है कि त्रिवेंद्र सरकार और उनके मंत्री मनीष सिसोदिया की चुनौती से घबराहट की स्थिति में है और इसीलिए विकास की उन बातों को बताने में भी सरकार के मंत्री डर रहे हैं, जिन्हें वह हर मंच पर हर समय जनता को बताते हुए नहीं थकते. बहरहाल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने पहले दिल्ली में और उसके बाद उत्तराखंड में विकास कार्यों पर डिबेट करने का नया प्रस्ताव रख दिया है.