ETV Bharat / state

विकास कार्यों में लेटलतीफी पर नाराज हुए धन सिंह, अधिकारियों को लगाई फटकार - uttarakhand vidhansabha election 2022

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही मंत्री और विधायक अपने क्षेत्रों के विकास कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक में जुट गए हैं. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी अधिकारियों के साथ बैठक की और विकास कार्यों में हो रही लेटलतीफी पर अधिकारियों को फटकार लगाई.

dhan singh
dhan singh
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 7:00 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को अब करीब एक साल का ही वक्त रह गया है. ऐसे में तमाम मंत्रीगण अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं. आज स्थानीय विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक ली. लेटलतीफी पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में राजमार्ग संख्या-33 के तहत भिकियासैंण-देघाट-बूंगीधार-मेहलचौरी-बछुवाबाण-चौखुटिया के समैया से जगतपुरी मोटरमार्ग के नवीनीकरण में देरी पर नाराजगी व्यक्त की. रावत ने उफरौंखाल-भरनों-जगतपुरी मोटर मार्ग के 39 किमी, 44 और 45 किमी एवं बीरोंखाल-ढौंड-थलीसैंण मोटर मार्ग में 36 किमी थापला, 37 किमी देवलों, 40 किमी बैरगढ़ और 41 किमी जसपुरखाल में भी मोटर मार्ग के नवीनीकरण को लेकर भी अधिकारियों निर्देश दिए.

पढ़ेंः प्रतापनगर में पाये गये 50 करोड़ साल पुराने स्ट्रोमैटोलाइट फॉसिल्स !

धन सिंह रावत ने निर्देश दिए कि एक माह के भीतर सभी मोटरमार्गों के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाय. विधानसभा क्षेत्र के जो गांव सड़क मार्ग से वंचित रह गये हैं, उनके प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराये जाय. बैठक में विभागीय सचिव आर के सुधांशु ने भी उक्त सड़कों के सुदृढ़ीकरण में देरी होने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को अब करीब एक साल का ही वक्त रह गया है. ऐसे में तमाम मंत्रीगण अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं. आज स्थानीय विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक ली. लेटलतीफी पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में राजमार्ग संख्या-33 के तहत भिकियासैंण-देघाट-बूंगीधार-मेहलचौरी-बछुवाबाण-चौखुटिया के समैया से जगतपुरी मोटरमार्ग के नवीनीकरण में देरी पर नाराजगी व्यक्त की. रावत ने उफरौंखाल-भरनों-जगतपुरी मोटर मार्ग के 39 किमी, 44 और 45 किमी एवं बीरोंखाल-ढौंड-थलीसैंण मोटर मार्ग में 36 किमी थापला, 37 किमी देवलों, 40 किमी बैरगढ़ और 41 किमी जसपुरखाल में भी मोटर मार्ग के नवीनीकरण को लेकर भी अधिकारियों निर्देश दिए.

पढ़ेंः प्रतापनगर में पाये गये 50 करोड़ साल पुराने स्ट्रोमैटोलाइट फॉसिल्स !

धन सिंह रावत ने निर्देश दिए कि एक माह के भीतर सभी मोटरमार्गों के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाय. विधानसभा क्षेत्र के जो गांव सड़क मार्ग से वंचित रह गये हैं, उनके प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराये जाय. बैठक में विभागीय सचिव आर के सुधांशु ने भी उक्त सड़कों के सुदृढ़ीकरण में देरी होने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.