देहरादून: प्रदेश में भले ही विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान संपन्न हो चुके हैं, लेकिन राज्य में अभी भी आचार संहिता लागू होने के चलते कई विभागों में नियुक्ति का मामला अधर में लटका हुआ है. वहीं, स्वास्थ्य महकमे में भी हजारों पदों पर भर्ती नहीं हो पा रही है. इस संबंध में उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने भर्ती प्रक्रिया के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी है.
बोर्ड के चेयरमैन डॉ. डीएस रावत ने बताया कि राज्य के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 393 पद रिक्त हैं. ईएसआई में डॉक्टरों के 30 पदों पर भर्ती होनी है. वहीं, आयुर्वेदिक चिकित्सकों के 252 पद खाली हैं. उसी प्रकार होम्योपैथिक चिकित्सकों के 24 पद रिक्त चल रहे हैं. जबकि स्टाफ नर्स के पदों पर शासन स्तर पर विचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस जता रही EVM से छेड़छाड़ की आशंका, BJP बता रही हार का कबूलनामा
वहीं, एएनएम के 847 पदों पर शासन को अधियाचन दे दिया गया है. जबकि, टेक्नीशियन के 62 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होनी है. बोर्ड के चेयरमैन डीएस रावत ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों के 11 विभागों में 306 टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. जिसकी परीक्षा जल्द कराई जाएगी.
चेयरमैन ने यह भी बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेजो में सोशल वर्करों के 38 पदों पर परीक्षा पूरी हो चुकी है, जिसकी रिकंडीशन शासन को भेजी जा रही है. इसके साथ ही 40 पदों पर भी डेंटल हाइजीनिस्ट की परीक्षा पूरी हो चुकी है. जिनकी नियुक्ति के लिए रिकमेंडेशन विभाग को भेजी जा रही है. बोर्ड के मुताबिक, जैसे ही निर्वाचन आयोग की ओर से अनुमति मिल जाएगी, इन नियुक्तियों की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी.