देहरादून: उत्तराखंड राज्य सरकार इन दोनों स्वैच्छिक रक्तदान को लेकर प्रदेश भर में बड़े स्तर पर अभियान चला रही है. जिसका असर यह है कि उत्तराखंड राज्य देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां स्वैच्छिक रक्तदान के लिए सबसे अधिक करीब एक लाख से अधिक लोगों ने ई-रक्तकोष पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है.
दरअसल, उत्तराखंड राज्य में 17 सितंबर से आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमे एक लाख से अधिक लोगों ने ई-रक्तकोष पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसके साथ ही पिछले दो सालों के दौरान यह आंकड़ा एक लाख 94 हजार के पार पहुंच गया है. ऐसे में 2 अक्टूबर तक 2 लाख लोगों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान के लिए ई-रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि सेवा पखवाड़े के तहत 17 सितंबर से प्रदेश भर में आयोजित 654 रक्तदान शिविरों में 6 हजार 335 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान भी किया है.
पढ़ें-श्रीनगर को सौगात, बेस अस्पताल में बनेगा हाईटेक स्किल सेंटर, 1.46 करोड़ होंगे खर्च
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में आयुष्मान भवः अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि आयुष्मान भवः अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में सेवा पखवाड़े संचालित किया जा रहा है. हालांकि, इस दौरान उत्तराखंड के सभी जिलों में तमाम कार्यक्रमों के साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत अभी तक एक लाख 8 हजार 194 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, जोकि पूरे देश में रजिस्ट्रेशन का सर्वाधिक आंकड़ा है.
रक्तदान शिविर का जिलेवार रजिस्ट्रेशन की स्थिति
- देहरादून जिले में सर्वाधिक 19412 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया है.
- पिथौरागढ़ में 17375 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया है.
- नैनीताल जिले में 12225 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया है.
- पौड़ी गढ़वाल जिले में 10550 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया है.
- टिहरी गढ़वाल जिले में 10348 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया है.
- हरिद्वार 9586 जिले में लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया है.
- उधमसिंह नगर जिले में 9252 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया है.
- अल्मोड़ा जिले में 6591 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया है.
- चमोली जिले में 3357 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया है.
- उत्तरकाशी जिले में 3400 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया है.
- चंपावत जिले में 2462 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया है.
- रुद्रप्रयाग जिले में 1884 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया है.
- बागेश्वर जिले में 1752 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया है.