ETV Bharat / state

उत्तराखंड क्रांति दल ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, कोटद्वार से मुकेश होंगे प्रत्याशी

उत्तराखंड क्रांति दल ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चौथी लिस्ट घोषित कर दी है. चौथी लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम हैं. राज्य की एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी ने कोटद्वार से कैप्टन मुकेश रावत को बतौर प्रत्याशी उतारा है.

ukd candidate list
उत्तराखंड क्रांति दल
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 6:16 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. इसी कड़ी में उत्तराखंड क्रांति दल ने अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है. जिसमें हिंदू एकता आंदोलन पार्टी के कैप्टन मुकेश रावत को कोटद्वार से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी का कहना है कि कोटद्वार सीट पर हिंदू एकता आंदोलन पार्टी और उत्तराखंड क्रांति दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में जीत उनकी होगी.

उत्तराखंड और उत्तराखंडियत को बचाने के लिए संघर्ष करने वाले दलों के साथ मिलकर यूकेडी दिल्ली से शासित दलों के खिलाफ लड़ रही है, ताकि बोर्ड विभाजन को रोका जा सके और इनको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जा सके. ऐसे में यूकेडी ने कैप्टन मुकेश रावत को कोटद्वार सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड क्रांति दल की प्रत्याशियों की पहली सूची, ये है पूरी लिस्ट

यूकेडी के प्रत्याशियों की चौथी सूचीः उत्तराखंड क्रांति दल की प्रत्याशियों की सूची में कैप्टन मुकेश रावत को कोटद्वार (हिंदू एकता आंदोलन पार्टी) को मैदान में उतारा है. जबकि, गंगोलीहाट से हरिप्रसाद लोहिया, हल्द्वानी विधानसभा सीट से रवि बाल्मीकि, प्रवीण कुमार सैनी को रानीपुर हरिद्वार और थराली विधानसभा सीट से कश्वी लाल शाह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड क्रांति दल की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, यमुनोत्री से लडेंगे रमोला

बता दें कि कल तक पार्टी की ओर से एक और सूची जारी हो सकती है. विभिन्न दलों के साथ सीटों पर तालमेल के लिए पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों की बातचीत जारी है. ताकि चुनाव में मजबूत प्रत्याशियों को उतारा जा सके. यूकेडी की मानें तो उनके चुनावी एजेंडे में मुख्य रूप से पलायन, बेरोजगारी, भू कानून जैसे मुद्दे प्रमुख तौर पर रहेंगे. इन मुद्दों को लेकर यूकेडी जनता के बीच चुनावी ताल ठोकने जा रही है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड क्रांति दल की तीसरी लिस्ट घोषित, 11 उम्मीदवारों को टिकट

उत्तराखंड क्रांति दल यानी यूकेडी इस बात को मानकर चल रही है कि साल 2017 विधानसभा चुनाव में जहां एक ओर उनका दल शून्य पर सिमटा था, लेकिन इस बार 2022 में परिवर्तन की लहर में कई सीटों पर हमारी जीत होगी. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड क्रांति दल राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. इसी कड़ी में उत्तराखंड क्रांति दल ने अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है. जिसमें हिंदू एकता आंदोलन पार्टी के कैप्टन मुकेश रावत को कोटद्वार से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी का कहना है कि कोटद्वार सीट पर हिंदू एकता आंदोलन पार्टी और उत्तराखंड क्रांति दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में जीत उनकी होगी.

उत्तराखंड और उत्तराखंडियत को बचाने के लिए संघर्ष करने वाले दलों के साथ मिलकर यूकेडी दिल्ली से शासित दलों के खिलाफ लड़ रही है, ताकि बोर्ड विभाजन को रोका जा सके और इनको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जा सके. ऐसे में यूकेडी ने कैप्टन मुकेश रावत को कोटद्वार सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड क्रांति दल की प्रत्याशियों की पहली सूची, ये है पूरी लिस्ट

यूकेडी के प्रत्याशियों की चौथी सूचीः उत्तराखंड क्रांति दल की प्रत्याशियों की सूची में कैप्टन मुकेश रावत को कोटद्वार (हिंदू एकता आंदोलन पार्टी) को मैदान में उतारा है. जबकि, गंगोलीहाट से हरिप्रसाद लोहिया, हल्द्वानी विधानसभा सीट से रवि बाल्मीकि, प्रवीण कुमार सैनी को रानीपुर हरिद्वार और थराली विधानसभा सीट से कश्वी लाल शाह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड क्रांति दल की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, यमुनोत्री से लडेंगे रमोला

बता दें कि कल तक पार्टी की ओर से एक और सूची जारी हो सकती है. विभिन्न दलों के साथ सीटों पर तालमेल के लिए पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों की बातचीत जारी है. ताकि चुनाव में मजबूत प्रत्याशियों को उतारा जा सके. यूकेडी की मानें तो उनके चुनावी एजेंडे में मुख्य रूप से पलायन, बेरोजगारी, भू कानून जैसे मुद्दे प्रमुख तौर पर रहेंगे. इन मुद्दों को लेकर यूकेडी जनता के बीच चुनावी ताल ठोकने जा रही है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड क्रांति दल की तीसरी लिस्ट घोषित, 11 उम्मीदवारों को टिकट

उत्तराखंड क्रांति दल यानी यूकेडी इस बात को मानकर चल रही है कि साल 2017 विधानसभा चुनाव में जहां एक ओर उनका दल शून्य पर सिमटा था, लेकिन इस बार 2022 में परिवर्तन की लहर में कई सीटों पर हमारी जीत होगी. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड क्रांति दल राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.