देहरादून: एक बार फिर पहाड़ की बेटी एक नए सफर पर निकली है. जो आपको उत्तराखंड की एक से बढ़कर एक नदियों के रोमांच सफर से रूबरू करा रही है. नैनीताल की रहने वाली नैना अधिकारी कायाकिंग के जरिए एडवेंचर्स वाटर स्पोर्ट्स करती हैं. जिन्हें डिस्कवरी चैनल अपने सोशल मीडिया पर जगह दे रहा है.
नैनीताल की रहने वाली नैना अधिकारी प्रोफेशनल कायाकिंग करते हुए बचपन में ही नदियों से दोस्ती कर ली. नैना मौजूदा दौर में हिमालय से निकलने वाली हर एक बड़ी-छोटी नदी में कायाकिंग कर चुकी हैं.
पढ़ेंः आरुषि निशंक ग्लोबल वाटर वुमेन इंटरप्रेन्योर पुरस्कार से सम्मानित
अपना वीडियो शेयर करते हुए नैना अधिकारी कहती है कि वह पिछले पांच साल से वाटर स्पोर्ट्स कर रहीं है. अब उन्हें डिस्कवरी चैनल इंडिया ने बड़ा मौका दिया है. जिसमें में उत्तराखंड की नदियों में कायाकिंग करती हुईं नजर आएंगी. इन लम्हों को वह अपने कैमरे में कैद करेंगी.
वहीं, पूरे देश से इस प्रतियोगिता में 25 लोगों का चयन किया गया है. डिस्कवरी इंडिया अपने ऑफिशियल पेज पर इनकी प्रतियोगिता का वीडियो डालेगा और जिस वीडियो में सबसे ज्यादा लाइक आएंगे, उसे विजेता घोषित किया जाएगा. ऐसे में नैना ने उत्तराखंड के लोगों से वीडियो को लाइक और सपोर्ट करने की अपील की है.