ETV Bharat / state

ऋषिकेश में बिजली पानी के मुद्दे पर उत्तराखंड जन विकास मंच का आंदोलन शुरू - उत्तराखंड जन विकास मंच

ऋषिकेश में उत्तराखंड जन विकास मंच ने बिजली पानी के मुद्दों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है. साथ ही मंच के सदस्यों ने विभागों को जल्द से जल्द उनकी मांगें मानने की चेतावनी भी दी है.

uttarakhand-jan-vikas-manch-movement-on-the-issue-of-electricity-and-water-in-rishikesh
बिजली-पानी के मुद्दे पर उत्तराखंड जन विकास मंच का आंदोलन शुरू
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 4:01 PM IST

ऋषिकेश: शहर में जनहित के मुद्दों पर लगातार आंदोलन करने वाले उत्तराखंड जन विकास मंच ने एक बार फिर बिजली पानी के बिलों और हाउस टैक्स को लेकर संबंधित विभागों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हरिद्वार रोड पर मंच के सदस्यों ने अनिश्चित काल के लिए धरना प्रदर्शन शुरू किया है.

उत्तराखंड जन विकास मंच की मांग है कि बिजली का बिल प्रत्येक महीने भेजा जाए. पानी के बिलों में हर साल होने वाली 15% की वृद्धि को घटाकर 2% किया जाए. हाउस टैक्स को भी कम किया जाए. मंच के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वह अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर विभागों ने जल्द इस पर ध्यान नहीं दिया तो क्रमिक और फिर आमरण अनशन भी किया जाएगा.

बिजली-पानी के मुद्दे पर उत्तराखंड जन विकास मंच का आंदोलन शुरू

पढ़ें- नैनीडांडा को 90 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, 'बिपिन रावत के सपनों के अनुरूप होगा प्रदेश का विकास'

धरना स्थल पर पहले ही दिन कांग्रेस ने भी मांगों को जायज ठहराते हुए अपना समर्थन दिया है. सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेता और उत्तराखंड जन विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि बिजली का बिल 2 महीने में भेजा जाता है. जिससे गरीबों को बिजली के बिल का अधिक भुगतान करना पड़ता है. कोरोना महामारी का दौर 2 साल तक चलने के बाद अभी भी पूरी तरीके से खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में सरकार को बिजली के बिल में लगने वाले तमाम सर चार्ज भी खत्म कर देने चाहिए. पानी का बिल लोगों को रुला रहा है. हर साल पानी के बिल में 15% की वृद्धि की जा रही है. यह दर 15% से घटाकर 2% करनी चाहिए.

पढ़ें- काशी में BJP के मुख्यमंत्रियों का कुंभ, आज वाराणसी जाएंगे CM धामी, PM से लेंगे गुड गवर्नेंस का मंत्र

उन्होंने नगर निगम से हाउस टैक्स को कम करने की भी मांग की है. यूथ कांग्रेस के नेता जितेंद्र पाल ने कहा कि उत्तराखंड जन विकास मंच जनहित के मुद्दे उठाकर सरकार को जगाने का काम लगातार करता रहा है. उनके हर जनहित के आंदोलन में कांग्रेस साथ निभाएगी.

ऋषिकेश: शहर में जनहित के मुद्दों पर लगातार आंदोलन करने वाले उत्तराखंड जन विकास मंच ने एक बार फिर बिजली पानी के बिलों और हाउस टैक्स को लेकर संबंधित विभागों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हरिद्वार रोड पर मंच के सदस्यों ने अनिश्चित काल के लिए धरना प्रदर्शन शुरू किया है.

उत्तराखंड जन विकास मंच की मांग है कि बिजली का बिल प्रत्येक महीने भेजा जाए. पानी के बिलों में हर साल होने वाली 15% की वृद्धि को घटाकर 2% किया जाए. हाउस टैक्स को भी कम किया जाए. मंच के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वह अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर विभागों ने जल्द इस पर ध्यान नहीं दिया तो क्रमिक और फिर आमरण अनशन भी किया जाएगा.

बिजली-पानी के मुद्दे पर उत्तराखंड जन विकास मंच का आंदोलन शुरू

पढ़ें- नैनीडांडा को 90 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, 'बिपिन रावत के सपनों के अनुरूप होगा प्रदेश का विकास'

धरना स्थल पर पहले ही दिन कांग्रेस ने भी मांगों को जायज ठहराते हुए अपना समर्थन दिया है. सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेता और उत्तराखंड जन विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि बिजली का बिल 2 महीने में भेजा जाता है. जिससे गरीबों को बिजली के बिल का अधिक भुगतान करना पड़ता है. कोरोना महामारी का दौर 2 साल तक चलने के बाद अभी भी पूरी तरीके से खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में सरकार को बिजली के बिल में लगने वाले तमाम सर चार्ज भी खत्म कर देने चाहिए. पानी का बिल लोगों को रुला रहा है. हर साल पानी के बिल में 15% की वृद्धि की जा रही है. यह दर 15% से घटाकर 2% करनी चाहिए.

पढ़ें- काशी में BJP के मुख्यमंत्रियों का कुंभ, आज वाराणसी जाएंगे CM धामी, PM से लेंगे गुड गवर्नेंस का मंत्र

उन्होंने नगर निगम से हाउस टैक्स को कम करने की भी मांग की है. यूथ कांग्रेस के नेता जितेंद्र पाल ने कहा कि उत्तराखंड जन विकास मंच जनहित के मुद्दे उठाकर सरकार को जगाने का काम लगातार करता रहा है. उनके हर जनहित के आंदोलन में कांग्रेस साथ निभाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.