देहरादून: भारत के युवाओं में बीते कुछ सालों से हिप हॉप रैप म्यूजिक (hip hop rap music) का क्रेज बढ़ता ही जा है. बॉलीवुड का कोई गाना हो या कोई पंजाबी गाना हो लगभग हर गाने में आज हमे रैप सुनने को मिल रहा है. ऐसे में देश के युवाओं में बढ़ते रैप म्यूजिक क्रेज को देखते हुए उत्तराखंड के युवा हिप हॉप रैप आर्टिस्ट ने एक मंच पर आकर एक खास हिप हॉप रैप म्यूजिक हाल ही में सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. जिसे उत्तराखंड के साथ-साथ ही देशभर में भी काफी पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि, 4 दिन पूर्व यूट्यूब पर हिप हॉप ट्रैक Dehraboom cypher पर रिलीज हुआ है. जिसे उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों के 30 हिप हॉप रैप आर्टिस्ट ने मिलकर तैयार किया है. इस 17 मिनट 40 सेकंड के हिप हॉप ट्रैक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस हिप हॉप ट्रैक के माध्यम से प्रदेश के युवाओं ने एकता का संदेश देने का प्रयास किया है. वहीं, इस ट्रैक को 4 दिनों में लगभग 46 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
वहीं, उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों के हिप हॉप रैप आर्टिस्ट को एक मंच पर लाकर हिप हॉप ट्रैक तैयार करने का यह आइडिया टीम इवोल्यूशन के सौरभ रावत (Dakait) और उनकी टीम की ओर से लाया गया. अंकित का कहना है कि उत्तराखंड में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, लेकिन प्रदेश की विषम भौगोलिक स्थितियों की वजह से अक्सर प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले कलाकारों को बेहतर मंच नहीं मिल पाता है.
यही कारण है कि उनकी टीम ने प्रदेश के हिप हॉप रैप आर्टिस्ट को प्रोत्साहित करने के लिए Dehraboom cypher हिप हॉप ट्रैक तैयार किया जो देशभर में इस बात का उदाहरण भली-भांति पेश करता है कि उत्तराखंड के युवाओं में कितनी काबिलियत है.
पढ़ें: चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या है खास
वहीं, उत्तराखंड के इन युवा हिप हॉप रैप आर्टिस्ट को देश के जाने माने म्यूजिक रैपर Badshaah भी लंबे समय से फॉलो करते आ रहे हैं. उत्तराखंड के बेटे और देश के जाने-माने डांसर राघव जुयाल भी उत्तराखंड के इन युवा हिप हॉपर्स को अपना पूरा सहयोग देते आ रहे हैं.