ETV Bharat / state

रिटायरमेंट से पहले हटाई गई NHM डायरेक्टर सरोज नैथानी, चार डॉक्टरों को सौंपी गई जिम्मेदारी

स्वास्थ्य विभाग ने एनएचएम डायरेक्टर सरोज नैथानी को उनके पद से हटा दिया है. उनकी जगह चार डॉक्टरों को एनएचएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Etv Bharat
रिटायरमेंट से पहले हटाई गई NHM डायरेक्टर सरोज नैथानी
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 3:00 PM IST

देहरादून: अक्सर चर्चाओं में रहने वाला स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार मामला एनएचएम की निदेशक से जुड़ा है. दरअसल, विभाग ने एनएचएम की निदेशक सरोज नैथानी को निदेशक के पद से हटा दिया है, जबकि, नैथानी जल्द ही रिटायर होने वाली हैं, लेकिन उससे पहले नैथानी को उनके पद से हटाना, विभागीय गलियारों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

Uttarakhand Health Department removed NHM director
जारी आदेश

सरोज नैथानी को एनएचएम निदेशक के पद से हटाने के बाद चार चिकित्सकों को एनएचएम के कार्यों को संपादित किए जाने की जिम्मेदारी सौंपी है. स्वास्थ्य विभाग की अपर सचिव अमनदीप कौर की ओर से जारी आदेश के अनुसार एनएचएम में कामों की अधिकता होने के चलते विभाग के चार चिकित्सकों को उनके कार्यों के साथ ही एनएचएम के कार्यों को भी करने के निर्देश दिए है. इसके लिए इन चारों चिकित्सकों को कोई भी वेतन और भत्ता नहीं दिया जाएगा.

Uttarakhand Health Department removed NHM director
जारी आदेश

पढ़ें- अच्छी खबर: यू कोट वी पे योजना से होगी 1560 नर्सों और 25 से अधिक स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती, मिलेगा ये लाभ

जारी आदेश के अनुसार, डॉ तुहीन कुमार, डॉ राजन अरोरा, डॉ अमित शुक्ला और डॉ जेएस नेगी को एनएचएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही सरोज नैथानी को एनएचएम से हटाते हुए अन्य कार्यभार की जिम्मेदारी को यथावत रखा गया है. बता दें नैथानी जल्द ही रिटायर होने वाली हैं. वे एनएचएम निदेशक के पद पर रहते हुए भी अक्सर चर्चाओं में रहती थी.

पढ़ें- उत्तराखंड में धड़ल्ले से खुले नशा मुक्ति केंद्र सरकार के आपे से बाहर, न अधिनियम लागू, न पंजीकरण-लाइसेंस की जरूरत

देहरादून: अक्सर चर्चाओं में रहने वाला स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार मामला एनएचएम की निदेशक से जुड़ा है. दरअसल, विभाग ने एनएचएम की निदेशक सरोज नैथानी को निदेशक के पद से हटा दिया है, जबकि, नैथानी जल्द ही रिटायर होने वाली हैं, लेकिन उससे पहले नैथानी को उनके पद से हटाना, विभागीय गलियारों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

Uttarakhand Health Department removed NHM director
जारी आदेश

सरोज नैथानी को एनएचएम निदेशक के पद से हटाने के बाद चार चिकित्सकों को एनएचएम के कार्यों को संपादित किए जाने की जिम्मेदारी सौंपी है. स्वास्थ्य विभाग की अपर सचिव अमनदीप कौर की ओर से जारी आदेश के अनुसार एनएचएम में कामों की अधिकता होने के चलते विभाग के चार चिकित्सकों को उनके कार्यों के साथ ही एनएचएम के कार्यों को भी करने के निर्देश दिए है. इसके लिए इन चारों चिकित्सकों को कोई भी वेतन और भत्ता नहीं दिया जाएगा.

Uttarakhand Health Department removed NHM director
जारी आदेश

पढ़ें- अच्छी खबर: यू कोट वी पे योजना से होगी 1560 नर्सों और 25 से अधिक स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती, मिलेगा ये लाभ

जारी आदेश के अनुसार, डॉ तुहीन कुमार, डॉ राजन अरोरा, डॉ अमित शुक्ला और डॉ जेएस नेगी को एनएचएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही सरोज नैथानी को एनएचएम से हटाते हुए अन्य कार्यभार की जिम्मेदारी को यथावत रखा गया है. बता दें नैथानी जल्द ही रिटायर होने वाली हैं. वे एनएचएम निदेशक के पद पर रहते हुए भी अक्सर चर्चाओं में रहती थी.

पढ़ें- उत्तराखंड में धड़ल्ले से खुले नशा मुक्ति केंद्र सरकार के आपे से बाहर, न अधिनियम लागू, न पंजीकरण-लाइसेंस की जरूरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.