देहरादूनः बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा पूरी तरह से शुरू हो गई है. चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. देश के तमाम राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग कई भाषाओं में हेल्थ एसओपी जारी करने जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग पहली बार हिंदी और अंग्रेजी के अलावा नौ भाषाओं में हेल्थ एडवाइजरी जारी करने जा रहा है. ताकि, श्रद्धालुओं को उनके लोकल भाषा में एसओपी उपलब्ध हो सके.
उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा में देश के तमाम हिस्सों से श्रद्धालु आते हैं, लेकिन कई बार देखने को मिलता है कि उनके लोकल भाषा में स्वास्थ्य गाइडलाइन न होने के चलते कई बार श्रद्धालुओं को गाइडलाइन समझने में दिक्कतें होती है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एक बड़ा पहल करते हुए 9 अन्य भाषाओं में एसओपी जारी कर रहा है. जिससे अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को उनकी भाषा में स्वास्थ्य संबंधी गाइडलाइन और जानकारी मिल सकेगी. इससे उन्हें गाइडलाइन पूरी तरह से भी समझ आ जाएगा.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ के कपाट खुलने के साथ बढ़ी चारधाम यात्रा की रौनक, सेना के बैंड ने बजायी 'ओम जय जगदीश हरे' की धुन
इन भाषाओं में मिलेगी हेल्थ एसओपीः उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू होने से पहले ही विभाग ने हिंदी और इंग्लिश में एसओपी जारी कर दी थी. इसी कड़ी में अब स्वास्थ्य विभाग 9 अन्य भाषाएं जिसमें बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, मराठी और उड़िया भाषा में भी एसओपी जारी कर रहे हैं. इससे श्रद्धालु अपने लोकल भाषा में हेल्थ एसओपी को पढ़ पाएंगे. यह श्रद्धालुओं तक सुलभ तरीके से भी पहुंच पाएं, इसके लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों और सीएमओ को भी भेजा जा रहा है. ताकि तमाम भाषाओं में हेल्थ एसओपी चारधाम की वेबसाइट के साथ ही अन्य जगहों पर भी अपलोड हो सके.