देहरादून: कोरोना वायरस पर लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार धर्म गुरुओं का भी सहारा लेने जा रही है. यानी अब मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों में भी कोरोना वायरस के खतरे को लेकर आम लोगों को जागरूक किया जाएगा. वहीं, कोरोना वायरस पर जिस तरह से अफवाह फैलाकर डर का माहौल तैयार किया जा रहा है. उससे आमजन कोरोना के खतरे पर खौफजदा दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में सरकार ने भी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ निगरानी शुरू कर दी है.
बता दें कि खास तौर पर सोशल मीडिया में गलत जानकारियां डालकर भय का माहौल बनाने वाले पुलिस की निगाह में रहेंगे. यही नहीं भ्रामक जानकारियां साझा करने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट समेत दूसरी धाराओं में कार्रवाई करने की भी तैयारी की गई है. हालांकि, सरकार का ध्यान फिलहाल लोगों को जागरूक करने पर है और इसके लिए राज्य सरकार अब धर्म गुरुओं का भी सहारा लेने जा रही है.
पढ़ें- कोरोना वायरस ने करोड़ों के व्यापार पर डाला असर, चाइनीज उत्पादों से परहेज कर रहे लोग
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि राज्य सरकार की कोशिश है कि धर्म गुरुओं के साथ बातचीत कर लोगों को मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारों में भी जागरूक करने का प्रयास किया जाए. ताकि लोग कोरोना वायरस के खतरे को लेकर जागरूक हो ना कि उससे डर कर परेशान.
दरअसल, राज्य सरकार लोगों को जागरूक करने और इस खतरे से निपटने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. ऐसे में धर्मगुरुओं का सहारा लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जागरूकता संदेश फैलाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, उत्तराखंड में अब तक 3,600 लोगों की कोरोना वायरस को लेकर जांच की जा चुकी है. लेकिन अबतक प्रदेश में एक भी मामला कोरोना वायरस से पॉजिटिव नहीं पाया गया है.