देहरादून: अन्य प्रदेशों की श्रद्धालु भी अब चारधाम की यात्रा आ सकते है. इसको लेकर प्रदेश सरकार कुछ गाइडलाइन जारी की है. हालांकि कोरोना के डर से सीमित संख्या में ही श्रद्धालु चार धाम पहुंच रहे है. इसीलिए उत्तराखंड सरकार अब भक्तों को चारों धाम के ऑनलाइन दर्शन कराने की तैयारी भी कर रही है. इसके साथ ही भक्त घर बैठे चारधाम से प्रसाद भी मंगा सकते हैं.
इन परिस्थितियों में यदि आप चारधाम नहीं जा पा रहे है तो चिंता मत करिए, चारधाम का प्रसाद सीधे आपके घर पहुंचाया जाएगा. इस संबंध में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जल्द ही गढ़वाल कमिश्नर के साथ बैठक करने जा रहे हैं. सतपाल महाराज ने कहा कि गर्भगृह के ऑनलाइन दर्शन तो नहीं होंगे, क्योंकि वे निषेध हैं. लिहाजा चारधाम के द्वार और मंदिर के स्वरूप का दर्शन ऑनलाइन कराने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही विदेशों की तर्ज पर केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में उगते सूरज के दर्शन भी कराए जाने पर विचार किया जा रहा है. इसके साथ ही घर बैठे भक्तों को चारधाम का प्रसाद मिल सकें, इसकी भी तैयारी की जा रही है.
पढ़ें- उत्तराखंड से अयोध्या राम मंदिर भेजी जाएगी चारधामों की माटी और पवित्र नदियों का जल
सतपाल महाराज ने कहा कि गढ़वाल कमिश्नर के साथ होने वाली बैठक में वे चारधाम यात्रा पर विस्तृत जानकारी लेगे. हर क्षेत्र की एक कैरिंग कैपेसिटी होती है. लिहाजा अधिक संख्या में चारधाम में आने वाले यात्रियों को नहीं भेजा जा सकता है. यही नहीं अगर कोई व्यक्ति संक्रमित भी होता है तो उसका इलाज किया जाएगा.
5 अगस्त को देव दीवाली मनाने का मौका
मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि 500 साल बाद पांच अगस्त को ऐसा मौका आया है कि अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस दिन को देव दीवाली की तरह मनाना चाहिए.