ETV Bharat / state

उत्तराखंडः लापरवाही बरती तो फिर लग सकता है लॉकडाउन, SOP का करें पालन - लापरवाही बरतने पर लॉकडाउन

आपदा सचिव एसए मुरुगेशन ने कहा कि उत्तराखंड आने और तमाम गतिविधियों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. ऐसे में अगर गाइडलाइन पर ध्यान नहीं दिया गया तो लॉकडाउन की स्थिति आ सकती है.

lockdown
लॉकडाउन
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 7:32 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए सरकार सख्त हो गई है. इतना ही नहीं नई एसओपी के तहत अब 12 राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों को कोरोना की RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी, लेकिन इसके बावजूद कई लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जिन्हें न तो कोरोना का खौफ है न ही पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का डर. जो अपना और दूसरों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं. ऐसे में स्थिति बिगड़ने और एसओपी का पालन न होने पर सरकार लॉकडाउन लगाने पर भी विचार कर सकती है.

जानकारी देते आपदा सचिव एसए मुरुगेशन.

आपदा सचिव एसए मुरुगेशन ने बताया कि कई राज्यों में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए उन राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों को कोविड-19 टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लाने का सुझाव दिया गया है. अभी प्रदेश में लॉकडाउन जैसी कोई स्थिति नहीं है, लेकिन अगर ध्यान न दिया गया तो आगे स्थिति बिगड़ सकती है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में इन 12 राज्यों से आने वाले लोगों को लानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, SOP जारी

एसए मुरुगेशन ने बताया कि देश में कोविड-19 तेजी से फैल रहा है. उत्तराखंड में लॉकडाउन जैसी कोई स्थिति पैदा न हो, इसलिए अभी से एडवाइजरी जारी कर दी गई है. इस एडवाइजरी का सख्ती से पालन किया गया तो लॉकडाउन किसी स्थिति प्रदेश में नहीं आएगी, लेकिन अगर लापरवाही बढ़ती गई तो लॉकडाउन से बचा नहीं जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः हाय रे नियति! कोविड टीका भी जरूरी, बुजुर्गों को नापनी पड़ रही 10KM की दूरी

इसके अलावा उन्होंने बताया कि हरिद्वार महाकुंभ के लिए अलग से अधिसूचना जारी की गई है. जिसमें कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य है. उसमें किसी भी तरह की ढिलाई नहीं है, हालांकि अभी प्रदेश में आने के लिए कोविड-19 टेस्ट की नगरी रिपोर्ट का सुझाव दिया गया है. इसके अलावा बॉर्डर पर अब एक बार फिर से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. साथ ही कोविड की दृष्टि से बेहद संवेदनशील हरिद्वार में वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा.

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए सरकार सख्त हो गई है. इतना ही नहीं नई एसओपी के तहत अब 12 राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों को कोरोना की RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी, लेकिन इसके बावजूद कई लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जिन्हें न तो कोरोना का खौफ है न ही पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का डर. जो अपना और दूसरों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं. ऐसे में स्थिति बिगड़ने और एसओपी का पालन न होने पर सरकार लॉकडाउन लगाने पर भी विचार कर सकती है.

जानकारी देते आपदा सचिव एसए मुरुगेशन.

आपदा सचिव एसए मुरुगेशन ने बताया कि कई राज्यों में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए उन राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों को कोविड-19 टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लाने का सुझाव दिया गया है. अभी प्रदेश में लॉकडाउन जैसी कोई स्थिति नहीं है, लेकिन अगर ध्यान न दिया गया तो आगे स्थिति बिगड़ सकती है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में इन 12 राज्यों से आने वाले लोगों को लानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, SOP जारी

एसए मुरुगेशन ने बताया कि देश में कोविड-19 तेजी से फैल रहा है. उत्तराखंड में लॉकडाउन जैसी कोई स्थिति पैदा न हो, इसलिए अभी से एडवाइजरी जारी कर दी गई है. इस एडवाइजरी का सख्ती से पालन किया गया तो लॉकडाउन किसी स्थिति प्रदेश में नहीं आएगी, लेकिन अगर लापरवाही बढ़ती गई तो लॉकडाउन से बचा नहीं जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः हाय रे नियति! कोविड टीका भी जरूरी, बुजुर्गों को नापनी पड़ रही 10KM की दूरी

इसके अलावा उन्होंने बताया कि हरिद्वार महाकुंभ के लिए अलग से अधिसूचना जारी की गई है. जिसमें कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य है. उसमें किसी भी तरह की ढिलाई नहीं है, हालांकि अभी प्रदेश में आने के लिए कोविड-19 टेस्ट की नगरी रिपोर्ट का सुझाव दिया गया है. इसके अलावा बॉर्डर पर अब एक बार फिर से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. साथ ही कोविड की दृष्टि से बेहद संवेदनशील हरिद्वार में वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा.

Last Updated : Mar 31, 2021, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.