ETV Bharat / state

सरकार के अड़ियल रवैये के बाद आर-पार की लड़ाई के मूड में कर्मचारी, आंदोलन की रूपरेखा तैयार - कर्मचारियों का आंदोलन

बुधवार को उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों की मांगों को पर कोई निर्णय नहीं लिया. इससे प्रदेशभर के कर्मचारियों में रोष है. जिसके बाद आंदोलन की कमान संभालने वाली उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति के संयोजक मंडल ने आपात बैठक बुलाई थी.

author img

By

Published : Feb 6, 2019, 11:37 PM IST

देहरादून: आवास भत्ता बढ़ाने समेत अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर एक बार फिर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन पर जाने का मन बना दिया है. कर्मचारी इस बार सरकार से आरपार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे है. कर्मचारी 12 फरवरी से अपनी आंदोलन शुरू कर देंगे और 24 फरवरी के प्रदेशव्यापी रैली निकालकर हड़ताल की घोषणा करेंगे.

पढ़ें- देहरादून वासियों आप हो रहे हैं 'स्मार्ट', ट्रैफिक लाइट पर नहीं दें घ्यान?

बुधवार को उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों की मांगों को पर कोई निर्णय नहीं लिया. इससे प्रदेशभर के कर्मचारियों में रोष है. जिसके बाद आंदोलन की कमान संभालने वाली उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति के संयोजक मंडल ने आपात बैठक बुलाई थी. जिसके निर्णय आंदोलन का आगे की रणनीति के लेकर निर्णय लिया गया और चरणबद्ध रूप से आंदोलन के कार्यक्रम की घोषणा की.

कर्मचारियों के आंदोलन का कार्यक्रम

  • 12 और 13 फरवरी को प्रदेश के समस्त कार्मिक दायीं बांह पर काली फीती लगायेंगे.
  • 15 फरवरी को समस्त जनपदों/शाखाओं में शाम 6.00 बजे से कैंडल मार्च. मार्च का रूट जनपद संयोजक मंडल द्वारा तय किया जायेगा.
  • 24 फरवरी 2019 को समस्त जनपदों/शाखाओं में रैली तथा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन का प्रेषण. रैली का रूट जनपद संयोजक मंडल द्वारा तय किया जायेगा.
  • 24 फरवरी को प्रान्तीय संयोजक मंडल की बैठक एवं प्रदेशव्यापी रैली तथा हड़ताल की तिथि की घोषणा.
undefined

देहरादून: आवास भत्ता बढ़ाने समेत अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर एक बार फिर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन पर जाने का मन बना दिया है. कर्मचारी इस बार सरकार से आरपार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे है. कर्मचारी 12 फरवरी से अपनी आंदोलन शुरू कर देंगे और 24 फरवरी के प्रदेशव्यापी रैली निकालकर हड़ताल की घोषणा करेंगे.

पढ़ें- देहरादून वासियों आप हो रहे हैं 'स्मार्ट', ट्रैफिक लाइट पर नहीं दें घ्यान?

बुधवार को उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों की मांगों को पर कोई निर्णय नहीं लिया. इससे प्रदेशभर के कर्मचारियों में रोष है. जिसके बाद आंदोलन की कमान संभालने वाली उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति के संयोजक मंडल ने आपात बैठक बुलाई थी. जिसके निर्णय आंदोलन का आगे की रणनीति के लेकर निर्णय लिया गया और चरणबद्ध रूप से आंदोलन के कार्यक्रम की घोषणा की.

कर्मचारियों के आंदोलन का कार्यक्रम

  • 12 और 13 फरवरी को प्रदेश के समस्त कार्मिक दायीं बांह पर काली फीती लगायेंगे.
  • 15 फरवरी को समस्त जनपदों/शाखाओं में शाम 6.00 बजे से कैंडल मार्च. मार्च का रूट जनपद संयोजक मंडल द्वारा तय किया जायेगा.
  • 24 फरवरी 2019 को समस्त जनपदों/शाखाओं में रैली तथा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन का प्रेषण. रैली का रूट जनपद संयोजक मंडल द्वारा तय किया जायेगा.
  • 24 फरवरी को प्रान्तीय संयोजक मंडल की बैठक एवं प्रदेशव्यापी रैली तथा हड़ताल की तिथि की घोषणा.
undefined
Photo attached on mail


रिपोर्ट- धीरज सजवाण, देहरादून


एक बार फिर खोल मोर्चा, इस बार चरणबद्ध तरीके से कर्मचारी करेंगे विरोध। क्या है पूरी रूप रेखा जानिए।

उत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों ने एक बार फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज की कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों की लंबित मांगों पर वित्त मंत्री प्रकाश पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में बनी सहमति के अनुरूप कोई निर्णय नही लिये जाने और 1 दिन का वेतन रोक लिये जाने के विरोध में उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति के संयोजक मंडल की बैठक में चरणबद्ध रूप से निम्नानुसार आंदोलन कार्यक्रम घोषित किये गये हैं :-
1- दिनांक 12 एवं 13 फरवरी 2019 को प्रदेश के समस्त कार्मिक दायीं बाँह में काली फीती लगायेंगे ।
2- दिनाँक 15 फरवरी 2019 को समस्त जनपदों/शाखाओं में शायं 6.00 बजे से कैण्डल मार्च । मार्च  का रूट जनपद संयोजक मंडल द्वारा तय किया जायेगा ।
3- दिनाँक 24 फरवरी 2019 को समस्त जनपदों/शाखाओं में रैली तथा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन का प्रेषण । रैली का रूट जनपद संयोजक मंडल द्वारा तय किया जायेगा ।
4- दिनाँक 24 फरवरी 2019 को प्रान्तीय संयोजक मंडल की बैठक एवं प्रदेशव्यापी रैली तथा हड़ताल की तिथि की घोषणा ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.