देहरादून: उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Governor Retired Lt Gen Gurmeet Singh) ने गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्य धाम (Sainya Dham under construction in Guniyal village) का जायजा लेने पहुंचे. जहां सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Sainik Welfare Minister Ganesh Joshi) ने पुष्पगुच्छ देकर राज्यपाल का स्वागत किया. इस दौरान राज्यपाल ने अधिकारियों से निर्माण कार्यों की जानकारी ली.
बता दें कि देहरादून के गुनियाल गांव में सैन्य धाम का निर्माण (construction of Sainya dham) हो रहा है. जिसे उत्तराखंड के पांचवें धाम के नाम से भी जाना जाएगा. सैन्य धाम निर्माण के लिए प्रदेश के 1,734 शहीद सैनिकों के आंगन से कलश में मिट्टी लायी गयी है. जिसे यहां बनने वाली अमर जवान ज्योति की नींव में रखा गया है. सैन्य धाम के प्रवेश द्वार का नाम पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Former CDS General Bipin Rawat) के नाम से रखा जाएगा. साथ ही प्रांगण में बाबा जसवंत सिंह और हरभजन सिंह का मंदिर भी बनाया जायेगा.
ये भी पढ़ें: CM धामी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात, उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर चर्चा
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा सैन्य धाम शहीदों के प्रति सम्मान का एक उत्कृष्ट उदाहरण होगा. सैन्य धाम को पांचवें धाम के नाम से जाना जाएगा और इसका निर्माण भव्य एवं दिव्य रूप में हो, इसके लिए चारों धामों से पवित्र मिट्टी भी लाई जाए. जिन सैनिकों ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, उन्हें सर्वोच्च सम्मान मिले. देश के अन्य वॉर मेमोरियल की केस स्टडी कर सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है. जो अपने-आप में अलग रूप में बनेगा.
उन्होंने कहा यह सेना के शौर्य और गौरवशाली इतिहास को संजोने वाला स्थान होगा. सैन्य धाम में शहीद सैनिकों को सर्वोच्च सम्मान देने के लिए उनके आंगन से मिट्टी लाई गई है. यहां शहीदों के नाम, लाइट एंड साउंड शो, म्यूजियम और ऑडिटोरियम बनाये जायेंगे. जिससे हमारे युवा आने वाले युगों-युगों तक इन शहीदों को याद कर प्रेरणा ले सकेंगे.
राज्यपाल ने कहा 2023 में पूर्ण होने वाला यह सैन्य धाम पूरे राष्ट्र में एक अलग मिसाल बनेगा. उन्होंने सभी अधिकारियों को इसके निर्माण में पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करने को कहा. सचिव सैनिक कल्याण दीपेंद्र कुमार चौधरी ने सैन्य धाम निर्माण की विस्तृत जानकारी दी.