देहरादूनः सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) से प्रशिक्षित राज्य के गुरिल्ला स्वयंसेवकों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में बैठक की. बैठक में प्रदेश के तमाम जिलों से गुरिल्ला स्वयंसेवक वर्चुअल रूप से शामिल हुए. बैठक के दौरान सीएम ने गुरिल्ला प्रशिक्षकों की समस्याओं को सुना. साथ ही सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तमाम विभागों में प्रशिक्षित गुरिल्ला स्वयंसेवकों को आजीविका से जोड़ने के लिए प्रयास किए जाएं. इसके अलावा, गुरिल्ला स्वयंसेवकों की जिन समस्याओं का तत्काल समाधान हो सकता है, उसको किया जाए.
बैठक के दौरान सीएम धामी ने कहा कि गुरिल्ला प्रशिक्षकों की मदद के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेजा जाएगा. अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम, निजी सुरक्षा एजेंसियों में सुरक्षा कर्मी, होमगार्ड में प्रशिक्षक, फॉरेस्ट फायर वाचर, पुलिस विभाग के तहत ग्राम चौकीदार, लोक निर्माण विभाग में तमाम कार्यों, वन विभाग की तमाम योजनाओं और अन्य क्षेत्रों में गुरिल्ला प्रशिक्षकों का लाभ कैसे उठाया जा सकता है? इस दिशा में भी ध्यान दिया जाए.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, खत्म की स्थाई निवास प्रमाण पत्र की बाध्यता, आदेश जारी
इसके अलावा बैठक के दौरान सीएम धामी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को निर्देश दिए कि अपने सबंधित विभागों की ओर से राज्य के प्रशिक्षित गुरिल्ला स्वयंसेवकों को आजीविका से जोड़ने पर ध्यान दें, ताकि गुरिल्ला प्रशिक्षण का लाभ राज्य को भी मिल सके. लिहाजा, गुरिल्ला स्वयंसेवकों को आजीविका से जोड़ने की दिशा में जो भी कार्रवाई हो सकती है, उसके लिए समय समय पर बैठक भी करें.
उत्तरकाशी के पाटा में होगी परिवार कल्याण उपकेंद्र की स्थापना: उत्तरकाशी जिले के विकासखंड भटवाड़ी के तहत ग्राम पंचायत पाटा में परिवार कल्याण उपकेंद्र की स्थापना की जाएगी. जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहमति जता दी है. साथ ही परिवार कल्याण उपकेंद्र की स्थापना और आवश्यक कार्मिकों के लिए 13.34 लाख रूपये की वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति भी दे दी है. इस स्वास्थ्य उपकेंद्र से 3424 लोगों को फायदा मिलेगा. दरअसल, ग्राम पंचायत पाटा, आईपीएचएस मानकों को पूरा करता है जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उत्तरकाशी की ओर से स्थापना की भी संस्तुति दी गई.