ETV Bharat / state

महाकुंभ 2021: संतों पर मेहरबान त्रिवेंद्र सरकार, देगी एक-एक करोड़ रुपए - CM Trivendra's meeting with the representatives of the Arena Council

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया. इस दौरान सीएम ने तमाम समस्याओं निर्धारित समय पर पूरा होने का भरोसा दिलाया.

dehradun
हरिद्वार में निर्धारित समय पर होगा कुंभ मेले का आयोजन
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 10:15 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 11:39 AM IST

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया. इस दौरान अखाड़ा परिषद के सदस्यों ने सीएम के सामने तमाम समस्याओं को रखा, जिसपर सीएम ने 2021 के हरिद्वार में होने वाले कुंभ के निर्धारित समय पर होने का भरोसा दिलाया.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को सीएम आवास पर आगामी कुंभ मेले के आयोजन के संबंध में बैठक की. इस दौरान नगर विकास मंत्री मदन कौशिक और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि अखाड़ा परिषद के सदस्यों के विचार सुझावों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अखाड़ा परिषद के सदस्यों से अपनी समस्याओं से नगर विकास मंत्री को अवगत कराने को कहा. सीएम ने कहा कि 2021 में हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुम्भ निर्धारित समय पर आयोजित होगा. इसका स्वरूप कैसा रहेगा यह उस समय की परिस्थितियों पर भी निर्भर करेगा.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों को संसाधन जुटाने के लिए धनराशि रिलीज करने का आश्वासन दिया है. सरकार की तरफ से सभी 13 अखाड़ों को एक-एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे. धनराशि के खर्च के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी, जिसमें सरकारी अधिकारी रहेंगे साथ ही अखाड़ा परिषद के सदस्य भी इसमें शामिल होंगे. इसी कमेटी की सिफारिश पर इस धनराशि को खर्च किया जाएगा.

सीएम ने कहा कि महाकुंभ के लिए अखाड़ों द्वारा श्रद्धालुओं के लिये अपने स्तर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिये भूमि उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही कार्यों की गुणवत्ता आदि की जांच के लिये विभागीय अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जानी है. सीएम ने अखाड़ा परिषद के सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जायेगा. अखाड़ों को जोड़ने वाली सड़कों के पुनर्निर्माण के साथ ही अतिक्रमण को हटाने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

पढे़ें- BJP विधायक और DM विवाद: MLA ने कार्रवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

वहीं, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने सीएम से हरिद्वार कुंभ मेले में घाटों का नाम, 13 अखाड़ों के ईष्ट देवों और सेक्टरों के नाम भी अखाड़ों के नाम पर रखे जाने का अनुरोध किया. उन्होंने अखाड़ों को दी जाने वाली धनराशि से होने वाले कार्यों की गुणवत्ता की जांच आदि के लिये किसी अधिकारी को नामित करने का भी अनुरोध किया. उन्होंने अखाड़ों के संपर्क मार्गों की मरम्मत, बिजली, पानी, साफ-सफाई, शौचालयों की मरम्मत आदि के लिए भी मेले से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया.

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया. इस दौरान अखाड़ा परिषद के सदस्यों ने सीएम के सामने तमाम समस्याओं को रखा, जिसपर सीएम ने 2021 के हरिद्वार में होने वाले कुंभ के निर्धारित समय पर होने का भरोसा दिलाया.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को सीएम आवास पर आगामी कुंभ मेले के आयोजन के संबंध में बैठक की. इस दौरान नगर विकास मंत्री मदन कौशिक और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि अखाड़ा परिषद के सदस्यों के विचार सुझावों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अखाड़ा परिषद के सदस्यों से अपनी समस्याओं से नगर विकास मंत्री को अवगत कराने को कहा. सीएम ने कहा कि 2021 में हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुम्भ निर्धारित समय पर आयोजित होगा. इसका स्वरूप कैसा रहेगा यह उस समय की परिस्थितियों पर भी निर्भर करेगा.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों को संसाधन जुटाने के लिए धनराशि रिलीज करने का आश्वासन दिया है. सरकार की तरफ से सभी 13 अखाड़ों को एक-एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे. धनराशि के खर्च के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी, जिसमें सरकारी अधिकारी रहेंगे साथ ही अखाड़ा परिषद के सदस्य भी इसमें शामिल होंगे. इसी कमेटी की सिफारिश पर इस धनराशि को खर्च किया जाएगा.

सीएम ने कहा कि महाकुंभ के लिए अखाड़ों द्वारा श्रद्धालुओं के लिये अपने स्तर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिये भूमि उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही कार्यों की गुणवत्ता आदि की जांच के लिये विभागीय अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जानी है. सीएम ने अखाड़ा परिषद के सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जायेगा. अखाड़ों को जोड़ने वाली सड़कों के पुनर्निर्माण के साथ ही अतिक्रमण को हटाने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

पढे़ें- BJP विधायक और DM विवाद: MLA ने कार्रवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

वहीं, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने सीएम से हरिद्वार कुंभ मेले में घाटों का नाम, 13 अखाड़ों के ईष्ट देवों और सेक्टरों के नाम भी अखाड़ों के नाम पर रखे जाने का अनुरोध किया. उन्होंने अखाड़ों को दी जाने वाली धनराशि से होने वाले कार्यों की गुणवत्ता की जांच आदि के लिये किसी अधिकारी को नामित करने का भी अनुरोध किया. उन्होंने अखाड़ों के संपर्क मार्गों की मरम्मत, बिजली, पानी, साफ-सफाई, शौचालयों की मरम्मत आदि के लिए भी मेले से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया.

Last Updated : Jul 23, 2020, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.