देहरादून: राज्य सरकार की ओर से प्रवासियों को लगातार उनके जनपद भेजने का काम किया जा रहा है. आज देहरादून रेलवे स्टेशन से श्रमिक एक्सप्रेस के नाम से एक ट्रेन छत्तीसगढ़ के लिए भेजी गई. जिसमें 932 श्रमिकों को छत्तीसगढ़ भेजा गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी के टिकट का भुगतान किया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी श्रमिकों का मेडिकल परीक्षण कर कोरोना सेफ्टी पैकेट दिए.
लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को राज्य सरकार सभी प्रवासियों को अपने गृह जनपदों में ट्रेनों और बसों से भेजने का काम कर रही है. कुछ दिन पहले भी राज्य सरकार ने एक मणिपुर और चार बिहार की ट्रेनों के जरिए प्रवासियों को घर भेजा था. देहरादून में दूसरे राज्यों से आये लोग गुरुवार को ही वापस आ गए थे और इनकी देहरादून में रुकने की व्यवस्था की गई थी. वहीं आज ट्रेन जाने से पहले स्टेशन को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया. सभी की थर्मल स्कैनिंग भी की गई. ट्रेन में बैठे लोगो में वापस अपने गृह जनपद जाने की अलग ही खुशी नजर आ रही थी.
यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग से लौट रही कार गहरी खाई में गिरी, चालक घायल
एक श्रमिक महादेव ने कहा कि लॉकडाउन होने के कारण पिछले दो महीने से खाली बैठे हुए थे. लेकिन अब हर जाने से ख़ुशी है.