देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पलायन आयोग के कामों में मदद के लिए 5 सदस्यों को नामित करने की स्वीकृति दी है. उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद आयोग को अपने कार्यों में बेहतर ढंग से संचालन के लिए मदद मिल सकेगी.
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग में 5 सदस्यों को नामित करने की स्वीकृति प्रदान की है. नामित सदस्यों में रामप्रकाश पैन्यूली टिहरी गढ़वाल, सुरेश सुयाल रानीखेत अल्मोड़ा, दिनेश रावत घण्डियाल, पौड़ी गढ़वाल, अनिल सिंह शाही अल्मोड़ा और रंजना रावत भीरी रुद्रप्रयाग शामिल है.
पढ़ें- देहरादून: कोरोना काल में रैनबसेरों में चाक-चौबंद होने लगे इंतजामात, गाइडलाइन्स का होगा पालन
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग में सदस्यों के नामित किये जाने से आयोग को अपने कार्यों को बेहतर ढ़ंग से संचालन में मदद मिलेगी. राज्य से पलायन को रोकना उनके लिए बड़ी चुनौती रही है. इसके लिये व्यापक स्तर पर स्वरोजगार परक विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है. बड़ी संख्या में राज्य के युवा इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आये हैं.
रंगकर्मी विश्व मोहन बडोला के निधन पर मुख्यमंत्री जताया दु:ख
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकार, रंगकर्मी और अभिनेता विश्व मोहन बडोला के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्वर्गीय बडोला ने फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय करने के साथ ही पत्रकारिता से भी जुड़े रहे. उन्होंने अपने अभिनय और लेखनी से थियेटर, फिल्म जगत एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्तराखण्ड की भी पहचान बनायी थी. उत्तराखण्ड के प्रति उनका विशेष लगाव भी रहा है.