ETV Bharat / state

केजरीवाल के सिंगापुर स्ट्रेन' बयान पर बोले सतपाल महाराज, 'उनमें ज्ञान की कमी' - सतपाल महाराज ने सीएम केजरीवाल पर की टिप्पणी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में ‘सिंगापुर स्ट्रेन’ को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि केजरीवाल में ज्ञान की कमी है.

satpal-maharaj
satpal-maharaj
author img

By

Published : May 20, 2021, 9:49 PM IST

देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘सिंगापुर स्ट्रेन’ को लेकर जो बयान दिया था, उस पर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सीएम केजरीवाल पर तंज कसा. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में ज्ञान की कमी है, जिसके चलते उन्होंने सिंगापुर का नाम लेकर इस तरह का बयान दिया है.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की केजरिवाल पर टिप्पणी.

मंत्री महाराज ने कहा कि सिंगापुर से वर्तमान समय में कोई फ्लाइट नहीं चल रही है. सीएम केजरीवाल ने कोरोना के जिस स्ट्रेन का नाम लिया है, भारत देश में उसकी दस्तक पहले ही हो चुकी है. ऐसे में केजरीवाल को सिंगापुर की जगह चीन के बारे में बोलना चाहिए था. उन्हें इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए, जिससे मित्रता को ठेस पहुंचे.

पढ़ें- देहरादून की 'अन्नपूर्णा' बनीं तीन सहेलियां, नौकरी छोड़ समाज सेवा में जुटीं

उन्होंने कहा कि सिंगापुर में कोई एयर बबल नहीं है. सिंगापुर के लिए कोई फ्लाइट नहीं चल रही है. केवल वंदे मातरम अभियान या चार्टर्ड प्लेन के जरिए सिंगापुर में फंसे भारतीयों को लाने का काम किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त कोई भी फ्लाइट संचालित नहीं हो रही है. उन देशों को भी अपने बच्चों की चिंता है, लिहाजा अरविंद केजरीवाल को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए, जिससे देशों के बीच संबंध खराब हो.

क्या है मामला

दरअसल, केजरीवाल ने कहा था कि सिंगापुर में पाया गया वायरस का नया स्वरूप बच्चों के लिए बहुत खतरनाक है. यह दिल्ली में तीसरी लहर के तौर पर पहुंच सकता है. इस पर सिंगापुर ने कड़ी आपत्ति जताई थी. सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन ने ट्वीट किया था, नेताओं को तथ्यों पर बयान देना चाहिए. कोई सिंगापुर वैरिएंट नहीं है. सिंगापुर ने बुधवार से सारे स्कूल बंद कर दिए हैं. इसके साथ ही वहां 12-15 साल के उम्र के बच्चों के टीकाकरण का फैसला किया है क्योंकि हाल में इनमें संक्रमण के मामले बढ़े हैं.

देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘सिंगापुर स्ट्रेन’ को लेकर जो बयान दिया था, उस पर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सीएम केजरीवाल पर तंज कसा. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में ज्ञान की कमी है, जिसके चलते उन्होंने सिंगापुर का नाम लेकर इस तरह का बयान दिया है.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की केजरिवाल पर टिप्पणी.

मंत्री महाराज ने कहा कि सिंगापुर से वर्तमान समय में कोई फ्लाइट नहीं चल रही है. सीएम केजरीवाल ने कोरोना के जिस स्ट्रेन का नाम लिया है, भारत देश में उसकी दस्तक पहले ही हो चुकी है. ऐसे में केजरीवाल को सिंगापुर की जगह चीन के बारे में बोलना चाहिए था. उन्हें इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए, जिससे मित्रता को ठेस पहुंचे.

पढ़ें- देहरादून की 'अन्नपूर्णा' बनीं तीन सहेलियां, नौकरी छोड़ समाज सेवा में जुटीं

उन्होंने कहा कि सिंगापुर में कोई एयर बबल नहीं है. सिंगापुर के लिए कोई फ्लाइट नहीं चल रही है. केवल वंदे मातरम अभियान या चार्टर्ड प्लेन के जरिए सिंगापुर में फंसे भारतीयों को लाने का काम किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त कोई भी फ्लाइट संचालित नहीं हो रही है. उन देशों को भी अपने बच्चों की चिंता है, लिहाजा अरविंद केजरीवाल को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए, जिससे देशों के बीच संबंध खराब हो.

क्या है मामला

दरअसल, केजरीवाल ने कहा था कि सिंगापुर में पाया गया वायरस का नया स्वरूप बच्चों के लिए बहुत खतरनाक है. यह दिल्ली में तीसरी लहर के तौर पर पहुंच सकता है. इस पर सिंगापुर ने कड़ी आपत्ति जताई थी. सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन ने ट्वीट किया था, नेताओं को तथ्यों पर बयान देना चाहिए. कोई सिंगापुर वैरिएंट नहीं है. सिंगापुर ने बुधवार से सारे स्कूल बंद कर दिए हैं. इसके साथ ही वहां 12-15 साल के उम्र के बच्चों के टीकाकरण का फैसला किया है क्योंकि हाल में इनमें संक्रमण के मामले बढ़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.