देहरादून: उत्तराखंड में होटल व्यवसायियों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र के निर्देशों पर उत्तराखंड सरकार ने होटल्स, रेस्टोरेंट, शापिंग मॉल के साथ-साथ धार्मिक स्थलों को खोलने की गाइडलाइन जारी कर दी है.
पर्यटन और तीर्थाटन के लिहाज से उत्तराखंड के लिये 8 जून का दिन बेहद अहम है. उत्तराखंड सरकार में राज्य में होटलों और धार्मिक स्थलों को खोलने के गाइडलाइन जारी कर दिए हैं. गाइडलाइन के तहत सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक मंदिर खोले जाएंगे, लेकिन रेड जोन और कंटेनमेंट जोन में यह सभी गतिविधियां बंद रहेंगी.