देहरादून: उत्तराखंड शासन द्वारा महाकुंभ 2021 को लेकर विभागीय नोडल अधिकारी नामित कर दिए गए हैं. साथ ही प्रदेशभर में वृद्धावस्था, निराश्रित विधवा भरण पोषण अनुदान और दिव्यांग पेंशन की बढ़ी हुई नई दरों का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है.
आगामी कुंभ मेला 2021 से संबंधित सभी कार्यों और कुंभ मेले की अन्य व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए सोमवार को शासन द्वारा उत्तर स्तर पर विभागिय नोडल अधिकारियों को अपॉइंट कर दिया गया है. शासन से मिली जानकारी के अनुसार सचिव नितेश झा द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य, मेडिकल एजुकेशन और शिक्षा विभाग के लिए प्रभारी सचिव डॉक्टर पंकज पांडे को, गृह विभाग के लिए अपर सचिव कृष्ण कुमार वी.के. को और आवास विभाग के लिए संयुक्त मुख्य प्रशासक ऊडा आलोक कुमार पांडे को कुंभ मेले के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: 18 किलोमीटर ट्रैक कर केदारनाथ धाम पहुंचे DM और SP, लिया व्यवस्थाओं का जायजा
इसके अलावा सोमवार को उत्तराखंड शासन द्वारा प्रदेश में वृद्धावस्था, निराश्रित विधवा भरण पोषण अनुदान और दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत नई पेंशन दरों में वृद्धि की गई है. बीते दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के अनुमोदन के बाद आज इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है. सचिव समाज कल्याण एल. फैनई ने बताया कि वृद्धावस्था, निराश्रित विधवा भरण पोषण अनुदान और दिव्यांग पेंशन योजना की वर्तमान दर में वृद्धि की गई है. बढ़ाई गई दर 1 जनवरी 2020 से लागू होगी.