ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना की जांच दरें तय, जानिए कितना करना होगा भुगतान

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर शासन ने एक संशोधित आदेश जारी किया किया है. इस आदेश में प्रदेश के पर्वतीय जिलों, और मैदानी जिलों के लिए कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच के लिए अलग-अलग दरें निश्चित की गई.

corona test in uttarakhand news
कोरोना जांच की दरें तय.
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 7:30 AM IST

Updated : Oct 9, 2020, 8:13 AM IST

देहरादून: राज्य सरकार ने कोरोना जांच के लिए नई दरें तय कर दी हैं. शासन के आदेश के मुताबिक, प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों के बाशिंदों को RT-PCR जांच के लिए अलग-अलग रकम चुकानी होगी. ऐसे में अब सरकारी और निजी चिकित्सालयों द्वारा निजी प्रयोगशालाओं को सैंपल भेजे जाने पर 1400 रुपए प्रति सैंपल रेट तय किया गया है जबकि सरकारी लैबों में मरीजों की निशुल्क जांच की जा रही है. सरकार की ओर से तय नई दरों में जीएसटी भी शामिल है.

वहीं, प्राइवेट लैब की तरफ से सैंपल खुद एकत्र किए जाने की स्थिति में इसकी कीमत 1500 रुपए रखी गई है. हालांकि, यह कीमत मैदानी जिलों के लिए होगी. ये दरें देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर जनपद मुख्यालय, विकासनगर, डोईवाला, ऋषिकेश, सहसपुर व नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर, कालाढुंगी व लालकुआं क्षेत्र में लागू होंगी.

पहाड़ी जिलों के लिए कोरोना पीआरटी पीसीआर जांच के लिए 1680 रुपए देने होंगे. ऐसे में पहाड़ी जनपदों में निवासरत लोगों को थोड़ा जेब अधिक ढीली करनी होगा.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में मिले कोरोना के 400 नए केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 53,359

बता दें कि इससे पहले प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 2000 से 2400 की दरें निर्धारित की गई थीं. लिहाजा, राज्य सरकार ने प्रदेश के लोगों को कोरोना संक्रमण जांच में थोड़ा राहत देने का काम किया है. जांच की दरें 600 से 900 रुपये प्रति सैंपल तक कम की गई हैं.

देहरादून: राज्य सरकार ने कोरोना जांच के लिए नई दरें तय कर दी हैं. शासन के आदेश के मुताबिक, प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों के बाशिंदों को RT-PCR जांच के लिए अलग-अलग रकम चुकानी होगी. ऐसे में अब सरकारी और निजी चिकित्सालयों द्वारा निजी प्रयोगशालाओं को सैंपल भेजे जाने पर 1400 रुपए प्रति सैंपल रेट तय किया गया है जबकि सरकारी लैबों में मरीजों की निशुल्क जांच की जा रही है. सरकार की ओर से तय नई दरों में जीएसटी भी शामिल है.

वहीं, प्राइवेट लैब की तरफ से सैंपल खुद एकत्र किए जाने की स्थिति में इसकी कीमत 1500 रुपए रखी गई है. हालांकि, यह कीमत मैदानी जिलों के लिए होगी. ये दरें देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर जनपद मुख्यालय, विकासनगर, डोईवाला, ऋषिकेश, सहसपुर व नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर, कालाढुंगी व लालकुआं क्षेत्र में लागू होंगी.

पहाड़ी जिलों के लिए कोरोना पीआरटी पीसीआर जांच के लिए 1680 रुपए देने होंगे. ऐसे में पहाड़ी जनपदों में निवासरत लोगों को थोड़ा जेब अधिक ढीली करनी होगा.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में मिले कोरोना के 400 नए केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 53,359

बता दें कि इससे पहले प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 2000 से 2400 की दरें निर्धारित की गई थीं. लिहाजा, राज्य सरकार ने प्रदेश के लोगों को कोरोना संक्रमण जांच में थोड़ा राहत देने का काम किया है. जांच की दरें 600 से 900 रुपये प्रति सैंपल तक कम की गई हैं.

Last Updated : Oct 9, 2020, 8:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.