ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने दिये संकेत, नौ जिलों में खुल सकता है LOCKDOWN - उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड सरकार लॉकडाउन 2.0 में उन जिलों को राहत देने की कोशिश कर रही है, जहां कोरोना का अभीतक कोई भी मामला सामने नहीं आया है. हालांकि, इस पर फैसला केंद्र सरकार की गाइड लाइन के आधार पर ही किया जाएगा.

देहरादून
देहरादून
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 2:20 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 7:43 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस से बचने के लिए केंद्र सरकार ने तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है. तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ने की घोषणा होने के बाद उत्तराखंड सरकार भी एक्टिव हो गई है. सूबे के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ बैठक की. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है लॉकडाउन 2.0 में उत्तराखंड के नौ जिलों में कुछ छूट दी जा सकती है. हालांकि, इस पर फैसला केंद्र सरकार की तरफ से गाइड लाइन आने के बाद ही किया जाएगा.

नौ जिलों में खुल सकता है LOCKDOWN .

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन तीन मई तक जो बढ़ाने का निर्णय लिया है उस पर ईटीवी भारत ने कैबिनेट मंत्री और उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक से खास बातचीत की. इस दौरान मंत्री कौशिक ने बताया कि उनकी इस बारे में मुख्यमंत्री से बात हुई थी. वहीं, मंगलवार शाम को चार बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश के सभी मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में केंद्र सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का जो निर्णय लिया उस पर पूरा विचार किया जाएगा.

मंत्री कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. 20 अप्रैल के बाद किन राज्यों को लॉकडाउन के दौरान छूट देनी है इसकी गाइडलाइन बुधवार तक केंद्र सरकार राज्यों को दे देगी. उत्तराखंड सरकार भी उसी गाइड लाइन को फॉलो करेगी.

पढ़ें- कोविड-19 : सांस संबंधी बीमारी के हैं शिकार, तो रखें इन बातों का खास ख्याल

मंत्री कौशिक ने बताया कि उत्तराखंड के चार जिलों को छोड़ दे तो बाकी के जिले कोरोना से प्रभावित नहीं है. उन जिलों को कैसे खोल सकते है इस पर पहले भी चर्चा हुई है. आज भी हुई है और शाम को चार बजे भी उस पर विचार विमार्श किया जाएगा. अगर इन नौ जिलों को खोल दिया जाएगा तो अच्छा रहेगा.

मंत्री कौशिक ने कहा कि इन नौ जिलों को तय समय के लिया खोला जा सकता है. बाहर से किसी भी व्यक्ति की जिलों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, इन सब पर विचार केंद्र सरकार की गाइड लाइन के बाद ही किया जाएगा.

देहरादून: कोरोना वायरस से बचने के लिए केंद्र सरकार ने तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है. तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ने की घोषणा होने के बाद उत्तराखंड सरकार भी एक्टिव हो गई है. सूबे के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ बैठक की. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है लॉकडाउन 2.0 में उत्तराखंड के नौ जिलों में कुछ छूट दी जा सकती है. हालांकि, इस पर फैसला केंद्र सरकार की तरफ से गाइड लाइन आने के बाद ही किया जाएगा.

नौ जिलों में खुल सकता है LOCKDOWN .

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन तीन मई तक जो बढ़ाने का निर्णय लिया है उस पर ईटीवी भारत ने कैबिनेट मंत्री और उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक से खास बातचीत की. इस दौरान मंत्री कौशिक ने बताया कि उनकी इस बारे में मुख्यमंत्री से बात हुई थी. वहीं, मंगलवार शाम को चार बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश के सभी मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में केंद्र सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का जो निर्णय लिया उस पर पूरा विचार किया जाएगा.

मंत्री कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. 20 अप्रैल के बाद किन राज्यों को लॉकडाउन के दौरान छूट देनी है इसकी गाइडलाइन बुधवार तक केंद्र सरकार राज्यों को दे देगी. उत्तराखंड सरकार भी उसी गाइड लाइन को फॉलो करेगी.

पढ़ें- कोविड-19 : सांस संबंधी बीमारी के हैं शिकार, तो रखें इन बातों का खास ख्याल

मंत्री कौशिक ने बताया कि उत्तराखंड के चार जिलों को छोड़ दे तो बाकी के जिले कोरोना से प्रभावित नहीं है. उन जिलों को कैसे खोल सकते है इस पर पहले भी चर्चा हुई है. आज भी हुई है और शाम को चार बजे भी उस पर विचार विमार्श किया जाएगा. अगर इन नौ जिलों को खोल दिया जाएगा तो अच्छा रहेगा.

मंत्री कौशिक ने कहा कि इन नौ जिलों को तय समय के लिया खोला जा सकता है. बाहर से किसी भी व्यक्ति की जिलों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, इन सब पर विचार केंद्र सरकार की गाइड लाइन के बाद ही किया जाएगा.

Last Updated : Apr 14, 2020, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.