देहरादून: लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को त्रिवेंद्र सरकार वापस ला रही है. उत्तराखंड आने के लिए अभी तक 2 लाख 30 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिनमें 1 लाख 11 हजार 713 लोगों को उत्तराखंड वापस लाया जा चुका है.
दिल्ली से 37 हजार, हरियाणा से 18,685, यूपी से 17,718, चंडीगढ़ से 8 हजार 703, गुजरात से 6 हजार 732, पंजाब से 6 हजार 345, राजस्थान से 6 हजार 217, महाराष्ट्र से 4 हजार 359 कर्नाटक से 2 हजार 524 और अन्य राज्यों से 3 हजार 416 लोगों को उत्तराखंड लाया जा चुका है. इसके साथ ही उत्तराखंड से बाहर जाने के लिए अभी तक 25 हजार 337 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें अधिकतर लोगों को उनके घर भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: चोपता पहुंची भगवान तुंगनाथ की डोली, कल खुलेंगे कपाट
सचिव शैलेश बगोली के मुताबिक 10 ट्रेनों के जरिए प्रवासियों को उत्तराखंड लाया गया है. इसके साथ ही चेन्नई, पुणे, गुजरात, तेलंगाना, सूरत, दिल्ली आदि शहरों में फंसे उत्तराखंड के लोगों को ट्रेन के जरिए लाने की प्रक्रिया चल रही है.
19 मई को बेंगलुरु से लालकुआं और 20 मई को बेंगलुरु से हरिद्वार तक स्पेशल ट्रेन आएगी. साथ ही 20 मई को छत्तीसगढ़ से दोपहर 12 बजे हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना होगी.