ETV Bharat / state

CBSE दून रीजन: लड़कियों ने मारी बाजी, देव ज्योति चक्रभारती और सागर गर्ग टॉपर

सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. इस बार दून रीजन में 83.22% छात्र पास हुए हैं. देहरादून के प्रेम नगर के रहने वाले देव ज्योति चक्रभारती और ऋषिकेश के सागर गर्ग ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड टॉप किया है. इन दोनों ने 500 में 998 अंक लाए हैं.

Cbse board result
जैनब जैदी देहरादून टॉप
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 10:09 AM IST

देहरादून: सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. इस बार दून रीजन में 83.22% छात्र पास हुए हैं. सीबीएसई ने इस बार छात्र-छात्राओं को बड़ा तोहफा दिया है. अंक तालिका पर फेल लिखने की बजाए एसेंशियल रिपीट लिखा गया है. इस बार 14वें स्थान पर काबिज देहरादून रिजन का रिजल्ट 5.82 प्रतिशत गिरा. देहरादून के प्रेम नगर के रहने वाले देव ज्योति चक्रभारती और ऋषिकेश के सागर गर्ग ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड टॉप किया है. इन दोनों ने 500 में 498 अंक लाए हैं.

सीबीएसई की 12वीं के परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए हैं. उत्तराखंड में कला संकाय से जैनब जैदी ने देहरादून टॉप किया है. जैनब जैदी ने 99.2% अंक हासिल किए हैं. उधर कॉमर्स संकाय में अनन्या वर्मा ने 97.8% अंक हासिल करते हुए टॉपर्स में शामिल हुईं हैं. इसके साथ ही प्रीत कौर 98.4% अंक प्राप्त कर देहरादून टॉपर्स में शामिल हुईं हैं.

ETV BHARAT पर टॉपर्स से मिलिए.

इस बार उत्तराखंड का टोटल रिजल्ट 83.22% प्रतिशत रहा है. जबकि बोर्ड का ओवरआल रिजल्ट 88.78% रहा है. 12वीं में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने 5.96% प्रतिशत सफलता हासिल की है. दून रीजन में 83.22% छात्र पास हुए, जबकि वर्ष 2019 में दून रीजन का रिजल्ट 89.04% रहा था. इस बार सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में करीब 12 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे. कोरोना के चलते परीक्षाएं स्थगित होने के बाद दोनों बोर्ड ने केवल मुख्य परीक्षाएं कराने का फैसला लिया था.

Cbse board result
सीबीएसई ने जारी किए 12वीं परिणाम

ये भी पढ़ें: CBSE रिजल्ट: उत्तराखंड टॉपर सागर का सपना IAS बनना, एक्टर अक्षय कुमार हैं रोल मॉडल

इस बार उत्तराखंड में 12वीं की परीक्षा में 35,217 छात्र-छात्राओं ने दी थी. जिसमें 20,310 छात्र और 14,260 छात्राएं थीं. इस बार की परीक्षा में 30,319 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है. जिसमें 17,061 छात्र और 13,258 छात्राएं पास हुईं हैं. इस तरह कुल 86.09 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. जिनमें 84% छात्र और 88.94% छात्राएं हैं.

CBSE RESULTCbse board result
लड़कियों ने मारी बाजी.

पढ़ें- सीबीएसई रिजल्ट: रामनगर की बेटी प्रियांशी मित्तल ने किया उत्तराखंड में दूसरा स्थान हासिल

टॉप स्टूडेंट्स के नाम

देहरादून के प्रेम नगर के रहने वाले देव ज्योति चक्रभारती और ऋषिकेश के सागर गर्ग ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड टॉप किया है. इन दोनों ने 500 में 998 अंक लाए हैं. दोनों छात्र न केवल उत्तराखंड के टॉपर हैं, बल्कि देहरादून रीजन में भी उनका दूसरा स्थान है. देहरादून रीजन में सहारनपुर के छात्र ने टॉप किया है. अल्मोड़ा में भव्य पांडे ने टॉप किया है. बागेश्वर में अभिकल्प मिश्रा ने टॉप किया है. चमोली जिले में आयुष खंडूरी ने टॉप किया है. चंपावत में खुशी अग्रवाल ने टॉप किया है.

हरिद्वार में आयुष शर्मा ने टॉप किया है. नैनीताल जिले में ईशान जैन ने टॉप किया है. पौड़ी में शिवम सिंह असवाल ने टॉप किया है. पिथौरागढ़ में प्रणव पंत ने टॉप किया है. टिहरी गढ़वाल में मोहित राणा ने टॉप किया है. उधम सिंह नगर में प्रथा विश्नोई और उत्तरकाशी में प्राची राणा ने टॉप किया है.

देहरादून: सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. इस बार दून रीजन में 83.22% छात्र पास हुए हैं. सीबीएसई ने इस बार छात्र-छात्राओं को बड़ा तोहफा दिया है. अंक तालिका पर फेल लिखने की बजाए एसेंशियल रिपीट लिखा गया है. इस बार 14वें स्थान पर काबिज देहरादून रिजन का रिजल्ट 5.82 प्रतिशत गिरा. देहरादून के प्रेम नगर के रहने वाले देव ज्योति चक्रभारती और ऋषिकेश के सागर गर्ग ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड टॉप किया है. इन दोनों ने 500 में 498 अंक लाए हैं.

सीबीएसई की 12वीं के परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए हैं. उत्तराखंड में कला संकाय से जैनब जैदी ने देहरादून टॉप किया है. जैनब जैदी ने 99.2% अंक हासिल किए हैं. उधर कॉमर्स संकाय में अनन्या वर्मा ने 97.8% अंक हासिल करते हुए टॉपर्स में शामिल हुईं हैं. इसके साथ ही प्रीत कौर 98.4% अंक प्राप्त कर देहरादून टॉपर्स में शामिल हुईं हैं.

ETV BHARAT पर टॉपर्स से मिलिए.

इस बार उत्तराखंड का टोटल रिजल्ट 83.22% प्रतिशत रहा है. जबकि बोर्ड का ओवरआल रिजल्ट 88.78% रहा है. 12वीं में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने 5.96% प्रतिशत सफलता हासिल की है. दून रीजन में 83.22% छात्र पास हुए, जबकि वर्ष 2019 में दून रीजन का रिजल्ट 89.04% रहा था. इस बार सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में करीब 12 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे. कोरोना के चलते परीक्षाएं स्थगित होने के बाद दोनों बोर्ड ने केवल मुख्य परीक्षाएं कराने का फैसला लिया था.

Cbse board result
सीबीएसई ने जारी किए 12वीं परिणाम

ये भी पढ़ें: CBSE रिजल्ट: उत्तराखंड टॉपर सागर का सपना IAS बनना, एक्टर अक्षय कुमार हैं रोल मॉडल

इस बार उत्तराखंड में 12वीं की परीक्षा में 35,217 छात्र-छात्राओं ने दी थी. जिसमें 20,310 छात्र और 14,260 छात्राएं थीं. इस बार की परीक्षा में 30,319 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है. जिसमें 17,061 छात्र और 13,258 छात्राएं पास हुईं हैं. इस तरह कुल 86.09 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. जिनमें 84% छात्र और 88.94% छात्राएं हैं.

CBSE RESULTCbse board result
लड़कियों ने मारी बाजी.

पढ़ें- सीबीएसई रिजल्ट: रामनगर की बेटी प्रियांशी मित्तल ने किया उत्तराखंड में दूसरा स्थान हासिल

टॉप स्टूडेंट्स के नाम

देहरादून के प्रेम नगर के रहने वाले देव ज्योति चक्रभारती और ऋषिकेश के सागर गर्ग ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड टॉप किया है. इन दोनों ने 500 में 998 अंक लाए हैं. दोनों छात्र न केवल उत्तराखंड के टॉपर हैं, बल्कि देहरादून रीजन में भी उनका दूसरा स्थान है. देहरादून रीजन में सहारनपुर के छात्र ने टॉप किया है. अल्मोड़ा में भव्य पांडे ने टॉप किया है. बागेश्वर में अभिकल्प मिश्रा ने टॉप किया है. चमोली जिले में आयुष खंडूरी ने टॉप किया है. चंपावत में खुशी अग्रवाल ने टॉप किया है.

हरिद्वार में आयुष शर्मा ने टॉप किया है. नैनीताल जिले में ईशान जैन ने टॉप किया है. पौड़ी में शिवम सिंह असवाल ने टॉप किया है. पिथौरागढ़ में प्रणव पंत ने टॉप किया है. टिहरी गढ़वाल में मोहित राणा ने टॉप किया है. उधम सिंह नगर में प्रथा विश्नोई और उत्तरकाशी में प्राची राणा ने टॉप किया है.

Last Updated : Jul 14, 2020, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.