देहरादून: राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दिल्ली दौरे पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. उत्तराखंड के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात खुशखबरी लेकर आई है. प्रदेश को हजारों करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात मिली है. इसके साथ ही सीएम त्रिवेंद्र ने विकास योजनाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित बजट को जल्द रिलीज करने का भी आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, चमोली में राहत बचाव कार्यों की दी जानकारी
चमोली आपदा पर बोले सीएम त्रिवेंद्र
चमोली में आई आपदा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. सीएम ने कहा कि आपदा प्रभावित पीड़ित परिवारों को लेकर सभी तरह के अधिकारी को औपचारिकता पूरा करने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र देने के साथ ही मुआवजे की राशि भी मुहैया कराई जाएगी.