देहरादून: उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लॉइज एशोसिएशन ने पदोन्नति में लगी रोक हटाने और आरक्षण पर रोक लगाने की मांग को लेकर सचिवालय कूच किया. जहां पहले से ही मौजूद पुलिस बल ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले ही रोक लिया. रोके जाने से नाराज प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर ही एक सभा का आयोजन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा.
उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लॉइज एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि पदोन्नति पर जो रोक लगी है. प्रदेश में उसे बिना आरक्षण के खोला जाए. सामान्य और ओबीसी वर्ग के कर्मचारियों ने रैली निकालकर सरकार को ये संदेश देने की कोशिश की है कि कम से कम सरकार इन वर्गों की पीड़ा को समझते हुए जो पदोन्नति में रोक लगी है, उसे बिना आरक्षण के खोले .
ये भी पढ़ें:NRC और CAA के समर्थन में उतरे हिंदू संगठन और छात्र, बताया सराहनीय कदम
प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 25 दिसंबर को सभी कर्मचारी कैंडल मार्च निकालकर यमुना कॉलोनी स्थित सभी मंत्रियों के आवासों में जाएंगे और प्रदर्शन माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाएंगे.
वहीं, सरकार को चेतावनी देते हुए उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लॉइज एसोसिएशन का कहना है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना किया, तो कर्मचारियों को आने वाले समय में उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.