ETV Bharat / state

जल्द होगा वन विभाग के नए मुखिया का ऐलान, वन मंत्री के पास पहुंची फाइल - Uttarakhand will get new head of forest department

31 अक्टूबर को वन मुखिया जयराज सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उससे पहले ही नए वन मुखिया के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

Uttarakhand Forest Department's new head may be announced soon
जल्द हो सकता है वन विभाग के नए मुखिया का ऐलान
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 3:32 PM IST

देहरादून: इसी महीने की 31 तारीख को वन विभाग के मुखिया जयराज सेवानिवृत्त हो रहे हैं. लिहाजा वन विभाग के नए मुखिया (हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स) को लेकर शासन स्तर से रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है. मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बीते दिन हुई विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में छह वरिष्ठ आईएफएस अधिकारियों के नामों पर चर्चा की गई. जिसे समिति की संस्तुति मिलने के बाद फाइल, अनुमोदन के लिए सरकार को भेज दी गयी है.

बता दें कि वन विभाग के नए मुखिया के पद के लिए बीते दिनों हुई डीपीसी की बैठक में वरिष्ठ आईएफएस रंजना काला, राजीव भर्तरी, विनोद कुमार सिंघल, अनूप मलिक, ज्योत्सना शिथलिंग और डॉ. धनंजय मोहन के नामों पर विचार हुआ. इन सभी आईएफएस अधिकारियों में से किससे हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, इसका अंतिम निर्णय राज्य सरकार लेगी.

पढ़ें- फिल्म जर्सी की शूटिंग के लिए 8 नवंबर को दून पहुंचेंगे एक्टर शाहिद कपूर

वहीं, मामले पर बोलते हुए वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि नए वन मुखिया के नाम पर अभी फिलहाल राज्य सरकार ने विचार नहीं किया है. इसकी पत्रावली उन्हें मिल गयी है. जिस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बातचीत कर जल्द ही मुहर लगाई जाएगी. उन्होंने बताया 31 अक्टूबर को वन मुखिया जयराज सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उससे पहले ही नए वन मुखिया के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

पढ़ें- चिदानंद मुनि वन भूमि अतिक्रमण मामले पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब

मुहर लगाने से पहले तमाम बिंदुओं पर दिया जाएगा ध्यान:हरक सिंह

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि मुखिया के नाम पर मुहर लगाने से पहले तमाम बिन्दुओं पर ध्यान दिया जाएगा. करीब 450 करोड़ रुपए कैम्पा योजना के तहत फंड है, लेकिन अभी तक वन विभाग इन पैसे को खर्च नहीं कर पाया है. यहीं नहीं, करीब 60 फीसदी से अधिक पैसा पिछले वित्तीय वर्ष में कैम्पा के तहत खर्च नहीं किया गया. उन्होंने कहा सरकार इन सभी को ध्यान में रखकर फैसला करेगी.

देहरादून: इसी महीने की 31 तारीख को वन विभाग के मुखिया जयराज सेवानिवृत्त हो रहे हैं. लिहाजा वन विभाग के नए मुखिया (हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स) को लेकर शासन स्तर से रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है. मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बीते दिन हुई विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में छह वरिष्ठ आईएफएस अधिकारियों के नामों पर चर्चा की गई. जिसे समिति की संस्तुति मिलने के बाद फाइल, अनुमोदन के लिए सरकार को भेज दी गयी है.

बता दें कि वन विभाग के नए मुखिया के पद के लिए बीते दिनों हुई डीपीसी की बैठक में वरिष्ठ आईएफएस रंजना काला, राजीव भर्तरी, विनोद कुमार सिंघल, अनूप मलिक, ज्योत्सना शिथलिंग और डॉ. धनंजय मोहन के नामों पर विचार हुआ. इन सभी आईएफएस अधिकारियों में से किससे हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, इसका अंतिम निर्णय राज्य सरकार लेगी.

पढ़ें- फिल्म जर्सी की शूटिंग के लिए 8 नवंबर को दून पहुंचेंगे एक्टर शाहिद कपूर

वहीं, मामले पर बोलते हुए वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि नए वन मुखिया के नाम पर अभी फिलहाल राज्य सरकार ने विचार नहीं किया है. इसकी पत्रावली उन्हें मिल गयी है. जिस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बातचीत कर जल्द ही मुहर लगाई जाएगी. उन्होंने बताया 31 अक्टूबर को वन मुखिया जयराज सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उससे पहले ही नए वन मुखिया के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

पढ़ें- चिदानंद मुनि वन भूमि अतिक्रमण मामले पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब

मुहर लगाने से पहले तमाम बिंदुओं पर दिया जाएगा ध्यान:हरक सिंह

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि मुखिया के नाम पर मुहर लगाने से पहले तमाम बिन्दुओं पर ध्यान दिया जाएगा. करीब 450 करोड़ रुपए कैम्पा योजना के तहत फंड है, लेकिन अभी तक वन विभाग इन पैसे को खर्च नहीं कर पाया है. यहीं नहीं, करीब 60 फीसदी से अधिक पैसा पिछले वित्तीय वर्ष में कैम्पा के तहत खर्च नहीं किया गया. उन्होंने कहा सरकार इन सभी को ध्यान में रखकर फैसला करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.