देहरादूनः देश के तमाम हिस्सों में उत्तराखंड की संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने वाले लोक कलाकार प्रकाश मोहन गढ़वाली इन दिनों अपने बुरे दौर से गुजर रहे हैं. लेकिन न ही राज्य सरकार उनकी कोई सुध ले रही है और न ही प्रशासन की तरफ से उनको कोई सहयोग मिल रहा है.
उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण के लिए राज्य सरकार खूब दावे करती है. सरकार इसके लिए मोटी रकम भी खर्च करती है. बावजूद इसके जो लोग उत्तराखंड की संस्कृति को संजोए हुए हैं, उनकी राज्य सरकार सुध नहीं ले रही है. दरअसल, उत्तराखंड की संस्कृति के लिए पूरा जीवन लगा देने वाले लोक कलाकार प्रकाश मोहन गढ़वाली दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. क्योंकि प्रकाश मोहन इन दिनों कोटद्वार के अस्पताल में लाचार पड़े हैं. वे मदद की गुहार लगा रहे हैं. पत्रकार और फिल्म डायरेक्टर विनोद कापड़ी ने भी सोशल मीडिया के जरिए राज्य सरकार समेत प्रदेश के तमाम वरिष्ठ नेताओं से मदद करने की अपील की है.
मंत्री हरक सिंह ने की थी मुलाकात
हालांकि, बीते दिनों कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने खुद कोटद्वार में अस्पताल में पहुंचकर प्रकाश मोहन गढ़वाली से मुलाकात करते हुए उन्हें उत्तराखंड की अमूल्य धरोहर बताया था. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया था कि उनके इलाज में किसी तरह की कोताही न बरती जाए. हालांकि कुछ दिनों से प्रकाश मोहन गढ़वाली की स्थिति और बिगड़ने लगी है. डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए देहरादून के हिमालयन अस्पताल रेफर कर दिया है.